विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति-दुर्गा वाहिनी ने किया पथ संचलन, लोगों ने मातृशक्ति को किया नमन
विचार संगोष्ठी के मान वंदना कार्यक्रम के दौरान विनायक राव देशपांडे जी ने रानी दुर्गावती एवं अहिल्याबाई होल्कर जैसी वीरांगनाओं के जीवन पर प्रकाश डाला। जिसमें उनके जीवन परिचय के साथ, उनकी वीरता, धैर्य और अदभुद साहस के बारे में बताया।
जयपुर में विद्याधर नगर के मबियानी कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति-दुर्गा वाहिनी ने पथ संचलन और विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। विचार संगोष्ठी के इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद् के केंद्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए।
इसे भी पढ़े- जल्द सुधरेगा अलवर का AQI, एजेंसियों के साथ जिला कलेक्टर की अहम बैठक
रानी दुर्गावती एवं अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर डाला प्रकाश
विचार संगोष्ठी के मान वंदना कार्यक्रम के दौरान विनायक राव देशपांडे जी ने रानी दुर्गावती एवं अहिल्याबाई होल्कर जैसी वीरांगनाओं के जीवन पर प्रकाश डाला। जिसमें उनके जीवन परिचय के साथ, उनकी वीरता, धैर्य और अदभुद साहस के बारे में बताया। इसके साथ ही मौजूदा समय की चुनौतियों और इन चुनौतियों से निपटने के लिए महिलाओं को भी सशक्त रूप से तैयार रहने को कहा। जिनके बारे में सुनकर कार्यक्रम में मौजूद श्रोतागण अपनी समृद्ध इतिहास और अपने समाज की इन महान नारियों के बारे में जाकर अभिभूत हुए।
महिला सशक्तिकरण रहा कार्यक्रम का उद्देश्य
इसके साथ ही साध्वी डॉक्टर योग श्री नाथ का बौद्धिक सानिंध्य भी कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त IAS डॉ.सूची शर्मा और डॉ. रुचिका सोलंकी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण रहा। बता दें कि पूरे देश में हिंदू समाज और मिहलाओं को जागृत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद एवं मातृशक्ति-दुर्गा वाहिनी कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में जयपुर में विचार संगोष्ठी के मान वंदना एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत
कार्यक्रम में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी का पथ संचलन लगभग 2 किलोमीटर का रहा, जिसमें जगह जगह भारी संख्या में हिंदू समाज ने पथ संचलन का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया।