Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

राजस्थान में 4 जून के बाद क्या होने वाला है, किरोड़ी लाल मीणा लिख रहे सियासी पटकथा, निशाने पर सीएम भजन लाल शर्मा

राजस्थान में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा  इन दिनों काफी बेचैन नजर आ रहे हैं। मीणा राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री हैं लेकिन अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले हुए हैं।

राजस्थान में 4 जून के बाद क्या होने वाला है, किरोड़ी लाल मीणा लिख रहे सियासी पटकथा, निशाने पर सीएम भजन लाल शर्मा

राजस्थान में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा इन दिनों काफी बेचैन नजर आ रहे हैं। मीणा राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री हैं लेकिन अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होने एक महीने में चार पत्र लिखकर अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।अभी अगर हाल की ही बात करें तो उन्होने पीएम मोदी को इस बार पत्र लिखा है। मीणा के इस रवैये के बाद सवाल ये है कि क्या केवल भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना ही मक़सद है या इन चिट्ठियों के कुछ सियासी मायने भी है। 

भीषण गर्मी के साथ बढ़ रही सियासी तपिश

गर्मी के मौसम में राजस्थान में गर्मी के साथ ही सिया तपिश भी बढ़ती देखी जा रही है। लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले राजस्थान में अब सियासी पारा भी बढ़ने लगा है। ख़ास तौर पर भाजपा के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के एक के बाद एक चार पत्रों ने सियासी तूफ़ान ला दिया है। पहले तीन पत्र मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम लिखने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने अब चौथा पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भेजा है। इस पत्र में उन्होने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए राजस्थान के बहुचर्चित एकल पट्टा प्रकरण में दोषी नेताओं और अधिकारियों के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की मांग की है।

जब बढ़ गया था विवाद और पट्टा करना पड़ा था निरस्त

असल में एकल पट्टा प्रकरण का मामला 2011 का है। जब जयपुर विकास प्राधिकरण ने गणपति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर शैलेंद्र गर्ग के नाम से एकल पट्टा जारी किया था। 2013 में इसकी शिकायत एसीबी हुई थी। शिकायत के आधार पर शैलेंद्र गर्ग, तत्कालीन एसीएस जीएस संधू, डिप्टी सचिव निष्काम दिवाकर, जोन उपायुक्त ओंकारमल सैनी की गिरफ्तारी हुई थी। एसीबी कोर्ट में इनके ख़िलाफ़ चालान पेश हुआ था। विवाद बढ़ने पर जेडीए ने 25 मई 2013 को एकल पट्टा निरस्त कर दिया था।

वसुंधरा सरकार में एसीबी ने दर्ज किया था मामला

2014 में वसुंधरा सरकार के समय एसीबी ने मामला दर्ज किया गया था। जिसमें 2011 के तत्कालीन यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से पूछताछ भी हुई थी। लेकिन जब 2018 में राजस्थान में गहलोत सरकार बनी तो एसीबी ने तीन क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार की तर्ज़ पर सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए जवाब में ये बताया गया एकल पट्टा मामले में कोई प्रकरण नहीं बनता है। सरकार को किसी भी तरह का कोई वित्तीय नुकसान भी नहीं हुआ है। हालांकि बाद में CM भजनलाल के हस्तक्षेप के बाद कमेटी का भी गठन हुआ जो अपनी नई रिपोर्ट तैयार करने की कवायद में जुटी है।

किरोड़ी लाल मीणा मीणा को इस बात है आपत्ति

दरअसल किरोड़ी लाल मीणा को आपत्ति इसी बात पर थी कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। बल्कि आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। मीणा ने पीएम को भेजे गये अपने पत्र में अशोक गहलोत सरकार में UDH मंत्री रहे शांति धारीवाल और कोर्ट में ग़लत रिपोर्ट पेश करने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की है। मीणा ने अपने पत्र में कोटा में विकास कार्यों में शांति धारीवाल और अशोक गहलोत पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है। ये पहली बार नहीं है किरोड़ी लाल ने राजस्थान भाजपा सरकार को घेरा हो इससे पहले भी किरोड़ी लाल तीन अलग अलग पत्रों के ज़रिए भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अपनी ही सरकार की मंशा पर सवाल उठा चुके हैं।

किरोड़ी लाल ने जल जीवन मिशन घोटाले का मुद्दा भी उठाया 

पहले पत्र में किरोड़ी लाल जल जीवन मिशन में घोटाले का मुद्दा उठाया तो सरकार को सभी टेंडरों को निरस्त करने की कार्रवाई करनी पड़ी। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में ईआरसीपी योजना में जल संसाधन विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे।

गांधीनगर में राजकीय कॉलोनी का भी मुद्दा उठाया

सीएम को लिखे एक अन्य पत्र में जयपुर के गांधीनगर में राजकीय कॉलोनी के पुनर्विकास योजना के नाम पर पीपीपी मॉडल से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने के प्रोजेक्ट में 1146 करोड़ रुपए का घोटाला होने की संभावना जताई थी। किरोड़ी लाल का आरोप था कि योजना को मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और केबिनेट से अनुमोदित करवाए बिना ही काम शुरू कर दिया गया जबकि मुख्यमंत्री ने फाइल लौटा दी थी। इसके अलावा किरोड़ी ने तीसरे पत्र में राजस्थान खाद्य भंडारण निगम के पीपीपी प्रोजेक्ट को लेकर सवाल खड़े किए थे। इस पत्र में बताया है कि निगम के शुभम लोजिस्टिक्स के साथ MOU में सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है। किरोड़ी का आरोप है कि मामला राजस्थान हाई कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन यहाँ भी निगम सरकार की ओर से मज़बूत पैरवी नहीं कर रहा। 

अपनी ही सरकार में विपक्ष की भूमिका निभा रहे किरोड़ी लाल

बेशक किरोड़ी लाल मीणा के पत्रों करप्शन के ख़िलाफ़ मुखर आवाज़ नज़र आती है लेकिन सवाल ये है कांग्रेस राज में पाँच साल तक गहलोत सरकार की नाक में दम करने वाले किरोड़ी अब अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष की भूमिका क्यों निभा रहे हैं।

जब किरोड़ी लाल मीणा को सीएम बनाने की मांग उठी थी

इसे समझने के लिए हमें चार महीने पीछे जाना होगा जब विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद राजस्थान में बनी भाजपा सरकार में किरोड़ी लाल मीणा को CM बनने की माँग उठी थी। बाद में डिप्टी CM और आख़िरकार मज़बूत पोर्टफोलियो के साथ कैबिनेट मिनिस्टर का दावा किया गया था। लेकिन मीणा को कृषि मंत्री के पद से ही संतोष करना पड़ा। मनमाफिक मंत्री पद नहीं मिलने से किरोड़ी लाल मीणा शुरू से ही नाराज़ दिखाई दे रहे थे। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच अपनी लोकसभा सीट दौसा से भाजपा प्रत्याशी की हारने की सूरत में मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की भी घोषणा कर दी थी।