Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

इंदिरा गांधी पर निशाना लगाते हुए मोदी की तारीफ में मदन राठौड़ ने गजब बात बोल दी ?

Madan Rathore Interview: राजस्थान के नवनिर्मित बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भारत रफ्तार से बात करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी की सरकार में भारत माता की जय कहना भी अपराध था. 

इंदिरा गांधी पर निशाना लगाते हुए मोदी की तारीफ में मदन राठौड़ ने गजब बात बोल दी ?

लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी की हार के बाद अब पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के अध्यक्ष को बदलते हुए मदन राठौड़ को नया अध्यक्ष बनाया है. सांसद के बनने के बाद मदन राठौर ने भारत रफ्तार के संवाददाता जितेश जेठानंदानी से खास बीच की. बीजेपी के नवनिर्मित अध्यक्ष ने इंदिरा के समय लगी इमरजेंसी को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में तो भारत माता की जय कहना भी अपराध था. बोलते ही पुलिस गिरफ्तार कर लेती थी. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात हिंदुस्तान में क्या होगी. 

नारे लगाते ही लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाता था- मदन

मदन राठौड़ ने इमरजेंसी को लेकर कहा कि उस समय सड़क पर खड़ा कोई भी आदमी केवल भारत माता की जय बोलता था. तो उसको तुरंत आंदोलनकारी समझ कर गिरफ्तार कर लेती थी. उन्होंने आगे बताया कि किसी को मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्योरिटी एक्ट में और किसी को डिफेंस ऑफ इंडिया रूल में गिरफ्तार करते थे. ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर लेते थे. उनको यातना देते थे. उसको पूछते थे कि तुमको किसने भेजा और तुम को कौन प्रेरित कर रहा है. गिरफ्तार करके उसको सजाए देते थे. कई लोगों को हथकड़ी लगा कर लटका दिया जाता था.

‘गिरफ्तारी से बचने के लिए जोधपुर से डूंगरपुर भागना पड़ा’

मदन राठौड़ ने इमरजेंसी की बात करते हुए कहा कि उस समय तो कई बार वो खुद गिरफ्तारी से बचे है. उन्होंने बताया कि एक बार की घटना तो बहुत जोरदार है. संघ के हमारे साथी सत्पाल जी हर्ष थे. उनको हम सभी लोग एसपी साहब कह कर बुलाया करते थे. बैठक के दौरान जिस कार्यकर्ता को हमने बाहर नजर रखने को कहा था. उसने अंदर आ कर कहा कि एसपी साहब आये है. जिसके बाद हम सबको लगा कि सत्पाल हर्ष आए है. जिसके कुछ देर बाद दो पुलिस वाले अंदर आ गए. जिसके बाद मैं हमारे विभाग प्रचारक लक्ष्मण सिंह शेखावत को मोटरसाइकिल पर बिठा के जोधपुर से डूंगरपुर ले गया. रास्ते में दो बार मोटर साइकिल की टकी को भरवाना पड़ा. उन्होंने बताया कि एक बार तो रास्ते में लगा कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया. लेकिन बीच भेड़ आने की वजह से हम बच कर आगे निकल गए.