अलवर में यूथ कांग्रेस द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, ज्ञापन देकर बताई अपनी मांगें
इंडियन यूथ कांग्रेस अलवर की ओर से मिनी सचिवालय के बाहर शहर में व्यापत पेयजल की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
उन्होने 7 दिन में पेयजल समस्याओं का समाधान नहीं होने की दशा में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शहर में पानी की समस्या से लोग परेशान है। कई बार जलदाय विभाग को अवगत कराने के बाद में समस्या का समाधान नहीं हो रहा। शहर में 4 दिन तो कही महीने भर में पेयजल सप्लाई हो रही है।
निजी टैंकर से हो रही पानी की सप्लाई
उन्होने कहा कि अधिकतर पंप सेट खराब है, निजी टैंकर पानी सप्लाई कर रहे हैं जबकि शहर को सुखा बताया जा रहा है, नई बोरिंग नहीं की जा रही तो वही पुरानी बोरिंगों को गहरा नहीं किया जा रहा, जगह-जगह पाइपलाइन लीकेज है, जलाशयों को भरने के लिए नियमित रोस्टर प्रणाली अपनाई जाई, उक्त सभी बिंदुओं पर 7 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं करने की उग्र आंदोलन किया जाएगा
नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा ?
वही नेता प्रतिपक्ष विक्रम यादव ने कहा ना तो शहर में सफाई हो पा रही है ना ही पानी की पूर्ति हो पा रही है शहर में बैठे मंत्री महापौर नगर निगम कमिश्नर इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिए आज कलेक्टर साहब को लास्ट बार अवदत करवाया जा रहा है अगर कोई सुनवाई नहीं होती है तो 7 दिन बाद एक बड़ा आंदोलन हमारे द्वारा किया जाएगा