Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

हिंद की 'शेरनी' का कमाल, क्रीज पर खूटा गाड़ रच दिया ये बड़ा इतिहास !

शेफाली वर्मा टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बन गई हैं।

हिंद की 'शेरनी' का कमाल, क्रीज पर खूटा गाड़ रच दिया ये बड़ा इतिहास !

भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने बुधवार 9 अक्टूबर को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप 2024 मैच के दौरान अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शेफाली वर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आइए एक नजर डालते हैं उनके नाम कौन सा बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है।

ये भी पढ़िए- MSD का वायरल वीडियो देख फैंस बोले 'फिटनेट पर कर लिया है काम, अब मैदान पर धाक जमाने के लिए हैं तैयार' 

शेफाली वर्मा टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन बनाने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बन गई हैं। शेफाली ने 20 साल 255 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड की गैबी लुईस के नाम था। उन्होंने 23 साल 35 दिन की उम्र में टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे किए थे। शेफाली को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 18 रनों की जरूरत थी और उन्होंने भारत की पारी के चौथे ओवर में यह उपलब्धि हासिल कर ली। भारत ने दुबई में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। महिला ब्लू टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में है लेकिन कमजोर स्थिति में है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले दो मैचों में से एक में जी की ओर कदम बड़ा दिया है। उनके पास 2 अंक हैं: वे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बराबर और ऑस्ट्रेलिया से पीछे हैं।

WT20I में 2000 रन बनाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी:

शैफाली वर्मा: 20 साल और 255 दिन

गैबी लुईस: 23 साल और 35 दिन

स्टेफनी टेलर: 24 साल और 279 दिन

हेली मैथ्यूज: 25 साल और 200 दिन

स्मृति मंधाना: 25 साल और 342 दिन

भारत ने श्रीलंका को 173 रनों का टारगेट दिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 172 रन हासिल किए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने भी अर्धशतक (50) लगाया। वहीं, शैफाली वर्मा ने 40 गेंदों पर 43 रन बनाए।