Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Asia Cup: तीन मैचों में लगातार जीत के साथ भारत की सेमी फाइनल में एंट्री, नेपाल को 82 रनों से हराया

भारत ने महिला एशिया कप 2024 में शानदर प्रदर्शन करते हुए जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर रहते हुए भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है।

Asia Cup: तीन मैचों में लगातार जीत के साथ भारत की सेमी फाइनल में एंट्री,  नेपाल को 82 रनों से हराया

भारतीय महिला टीम ने मंगलवार 23 जुलाई को महिला एशिया कप के अपने तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच में नेपाल को हरा दिया। ब्लू महिला टीम ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

भारत अपने ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहा है। ब्लू में महिलाओं ने तीनों मैच जीते और उनका नेट रन रेट भी बहुत बढ़िया है। ग्रुप A से पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। अब ग्रुप B में दूसरे स्थान में रहने वाली टीम के साथ भारत का सेमी फाइनल मैच होगा.

नेपाल को 179 रन का दिया लक्ष्य

नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 178 रन बनाए।  इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया. उनकी जगह स्मृति मंधाना ने टीम की अगुआई की. सेमी फाइनल मुकाबले से पहले टीम में अरुंधति रेड्डी और एस सजाना भी मौका दिया गया. 

मंधाना ने बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बदलाव करते हुए शैफाली वर्मा के साथ दयाल हेमलता को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा। हेमलता ने शैफाली के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया और 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। सीता राणा मागर ने हेमलता को 47 रन पर आउट करके 122 रनों की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ दिया। शैफाली 81 रन पर स्टंप आउट हो गई। 

20 ओवर में नेपाल केवल 96 रन बना सका

डिफेंस में भी भारत नेपाल पर भारी पड़ा। अरुंधति रेड्डी ने दूसरे ओवर में ही पहला विकेट हासिल कर लिया, उन्होंने समझाना खड़का को आउट किया, उसके बाद रेणुका ने कबिता कुंवर को आउट किया। पावरप्ले में नेपाल ने 2 विकेट के नुकसान में 31 रन बनाए। इसके बाद नेपाल का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सका, मागर ने सबसे ज्यादा 18 रन का स्कोर बनाया, 20 ओवर में नेपाल 9 विकेट खो कर केवल 96 रन बना सका।