Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

दिल्ली प्रीमियर लीग में 'बडोनी तूफान' 165 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल किया हैरान

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में आयुष बडोनी ने एक धमाकेदार 165 रनों की पारी खेली और सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए! उनकी तूफानी बैटिंग देखकर हर कोई हैरान है। क्या आईपीएल में भी उनका ये दबदबा देखने को मिलेगा?

दिल्ली प्रीमियर लीग में  'बडोनी तूफान'  165 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल किया हैरान

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान किया, लेकिन सबसे ज्यादा नाम इन दिनों आयुष बडोनी का लिया जा रहा है। जिन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स-साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच हुए मैच में केवल 55 गेदों में 165 रन थोक दिए। उनकी इस तूफानी पारी ने सभी को हिलाकर कर दिया। बता दें, 24 वर्षीय आयुष आईपीएल में लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स का हिस्सा हैं। उन्होंने 165 रनों की पारी में छक्के पर छक्के बरसाए और मात्र 39 गेदों में शतक पूरा किया। उनकी इस पारी के बाद उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल में बडोनी पर धनवर्षा हो सकती है। 

ये भी पढ़ें- समित द्रविड़ बनेंगे क्रिकेट के अगले हीरो? राहुल द्रविड़ से है खास कनेक्शन, पढ़ें पूरी खबर

शानदार पारी से किया हैरान

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स पहले बैटिंग के लिए उतरी थी। बल्लेबाजी का जादू दिखाते हुए आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या ने शानदार पार्टनरशिप की और शतक जड़े। बडोनी ने 165 तो आर्या ने 120 रन बनाए। इस धुंआधार बैटिंग से टीम ने 308 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में छक्को के साथ नए रिकॉर्ड की बरसात हो रही है। बडोनी ने 165 की पारी में 19 छक्के जड़े। वहीं इस पारी के बाद बडोनी के नाम बड़ा रिकॉर्ड हो गया है। वह किसी भी टी-20 मैच में टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर खड़ा वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले श्रेयस अय्यर के पास ये रिकॉर्ड था। उन्होंने 2019 में हुए एक टी-20 मैच में 147 रनों की शानदार पारी खेली थी,हालांकि दुनिया की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अभी भी क्रिस गेल के पास है। उन्होंने एक मैच में 175 रन बनाए थे। 

286 रनों की पार्टनरशिप

आयुष बडोनी और प्रियांश आर्या के बीच अभी की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। उन्होंने टी-20 के इतिहास में 284 रनों की पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड जापान के पास था। जहां लाचलन यामामोटो लेक- केंडल कडोवाकी-फ्लेमिंग ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टी-20 मैच में 258 बनाए थे। इस दौरान वह नॉटआउट थे। अब साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स दूसरे नंबर है। जिसने टी-20 के इतिहास में इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया।