Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कप्तान रोहित ने बताया कैसा था मिट्टी का स्वाद, क्यों चखी थी उन्होंने बारबाडोस पिच की मिट्टी?

Captain Rohit told how was taste of Barbados pitch soil: भारतीय क्रिकेट टीम बीते दिन गुरुवार की सुबह बारबाडोस से स्वदेश लौटी। भारत पहुंचने के बाद राजधानी नई दिल्ली में भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने पीएम संग फोटो खिंचाई और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कप्तान रोहित से पूछा, मिट्टी का स्वाद कैसा था?

कप्तान रोहित ने बताया कैसा था मिट्टी का स्वाद, क्यों चखी थी उन्होंने बारबाडोस पिच की मिट्टी?
Captain Rohit told how was taste of Barbados pitch soil

Captain Rohit told how was taste of Barbados pitch soil: भारतीय क्रिकेट टीम बीते दिन गुरुवार की सुबह बारबाडोस से स्वदेश लौटी। भारत पहुंचने के बाद राजधानी नई दिल्ली में भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने पीएम संग फोटो खिंचाई और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान पीएम मोदी ने कप्तान रोहित से पूछा, मिट्टी का स्वाद कैसा था?

कप्तान रोहित शर्मा से पीएम ने पूछा कैसा था मिट्टी का स्वाद?

टी-20 विश्वकप 2024 में जीत के बाद पूरे देश ने देखा कि कप्तान रोहित ने पिच की मिट्टी को जुबान से लगाया। ऐसा उन्होंने क्यो किया, इसका जवान उन्होंने पीएम मोदी को दिया। रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को बताया कि” उस पिच ने हमें ट्रॉफी दिलाई। मैं उसका स्वाद लेना चाहता था।”

आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था की जीवन पर याद रहने वाले पल।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

ट्रॉफी उठाने के अंदाज पर कही ये बात

इसी के साथ ही पीएम मोदी ने जब रोहित शर्मा से ट्रॉफी उठाने को लेकर सवाल पूछा, तो रोहित ने कहा टीम में लड़कों ने कहा कि आप ट्रॉफी ऐसे ही साधारण तरीके से न उठाए। तो पीएम मोदी ने कहा क्या ये युजवेंद्र चहल का आइडिया था, तो कप्तान रोहित ने कहा कि ये कुलदीप और चहल का प्लान था। जिसके बाद उन्होंने सीखाए हुए अंदाज में टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी उठाई थी।

आपको बता दें, टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विजय जुलूस (विक्ट्री परेड) में गुरुवार को मुंबई में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा क्योंकि लाखों क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। रोहित शर्मा साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम के सबसे युवा सदस्य थे और अब 37 साल की उम्र में अपनी टी20 विश्व चैम्पियन भारतीय क्रिकेट टीम को ‘विक्ट्री परेड’ कराना उन्हें एक तरह से अलग ही अहसास दे रहा होगा।