Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

भारतीय टीम को वर्ल्डकप जीताने वाले कोच ने कहा 'पाक टीम में नहीं है एकता', तो हरभजन बोले Come back to Coach Team INDIA

टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम निराशाजनक तरीके से बाहर हो गई है। पाक टीम सुपर-8 में भी जगह नहीं बना सकी है। जिसके बाद टीम पर कई सवाल उठे। टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने भी टीम को लेकर निराशा जताई है और कहा है कि पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है। जिसके बाद भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह एक्स पर लिखा कि वो पाकिस्तान टीम के साथ समय व्यर्थ न करें, बल्कि टीम इंडिया में कोच के तौर पर वापसी करें।

भारतीय टीम को वर्ल्डकप जीताने वाले कोच ने कहा 'पाक टीम में नहीं है एकता', तो हरभजन बोले Come back to Coach Team INDIA
Gary Kirsten

टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम निराशाजनक तरीके से बाहर हो गई है। पाक टीम सुपर-8 में भी जगह नहीं बना सकी है। जिसके बाद टीम पर कई सवाल उठे। टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने भी टीम को लेकर निराशा जताई है और कहा है कि पाकिस्तान टीम में एकता नहीं है। जिसके बाद भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह एक्स पर लिखा कि वो पाकिस्तान टीम के साथ समय व्यर्थ न करें, बल्कि टीम इंडिया में कोच के तौर पर वापसी करें।

एक्स पर ट्वीट के जरिए मिला गैरी कर्स्टन का रिएक्शन

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो सुपर टीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि कर्स्टन ने मौजूदा टी20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम के साथ बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों का फिटनेस लेवल ठीक नहीं है। कर्स्टन ने ये भी कहा कि टीम बाकी टीमों की तुलना में स्किल के मामले में भी बहुत पीछे है। कर्स्टन ने आगे कहा इतना क्रिकेट खेलने के बावजूद किसी को नहीं पता कि कौन सा शॉट कब खेलना है। साथ ही उन्होने कहा कि जब से वो टीम में शामिल हुए हैं, उन्होंने देखा है कि इस टीम में कोई एकता नहीं है। खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन नहीं करते हैं और कई टीमों के साथ काम करने के बावजूद उन्होंने पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी।

हरभजन सिंह ने कहा वापस आ जाओ

एक्स पर पाक टीम को लेकर वायरल ट्वीट पर हरभजन सिंह ने मजाक में जवाब में लिखा, ‘‘वहां अपना समय बर्बाद मत करो गैरी.. टीम इंडिया को कोचिंग देने के लिए वापस आ जाओ। गैरी कर्स्टन दुर्लभ लोगों में से एक.. एक महान कोच, सलाहकार, ईमानदार और हमारी 2011 टीम में सभी के लिए बहुत प्यारे दोस्त.. 2011 विश्व कप के हमारे विजेता कोच। विशेष व्यक्ति गैरी कर्स्टन।’’

साल 2011 विश्वकप टीम के कोच

गैरी कर्स्टन साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पूर्व कोच रह चुके हैं। साल 2011 का विश्वकप भारतीय टीम ने कोच गैरी कर्स्टन की कोचिंग में जीता था। वैसे आपको बता दें, इन दिनों भारतीय टीम के कोचिंग पद के लिए इंटरव्यू की चर्चा है। टी-20 विश्वकप के बाद राहुल द्रविड का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। ऐसे में एकलौते उम्मीदवार गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं।