Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

CSK vs SRH: तुषार देशपांडे की धुआंधार गेंदबाजी से थर-थर कांपे बल्लेबाज़!....

CSK vs SRH Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया है। CSK की जीत के सबसे बड़े हीरो ऋतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे रहे

CSK vs SRH: तुषार देशपांडे की धुआंधार गेंदबाजी से थर-थर कांपे बल्लेबाज़!....
Pic Credit: X

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों से हरा दिया है। CSK की जीत के सबसे बड़े हीरो ऋतुराज गायकवाड़ और तुषार देशपांडे रहे गायकवाड़ ने 98 रन की पारी खेली, वहीं देशपांडे ने 4 अहम विकेट चटकाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की टीम 134 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट हो गई हैदराबाद की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम 40 रन के स्कोर तक अपने तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी इस बार हेनरिक क्लासेन भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए क्योंकि वो 21 गेंद खेलकर केवल 20 रन की पारी खेल सके चेन्नई ने बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत 78 रनों से मैच को जीत लिया है।

CSK ने तोड़ दी हैदराबाद की कमर

एडन मारक्रम की 26 गेंद में 32 रन की पारी से हैदराबाद की जीत की उम्मीद बढ़ने लगी थींमगर वो 11वें ओवर में मारक्रम अपना विकेट गंवा बैठे। 15 ओवरों के बाद SRH 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना चुकी थी और अब भी टीम को 30 गेंदों में 104 रनों की जरूरत थी। 16वें ओवर में हेनरिक क्लासेन और उससे अगले ओवर में अब्दुल समद का विकेट गिरते ही हैदराबाद की जीत की सब उम्मीदें लगभग खत्म हो चली थीं। समद ने 18 गेंद में 19 रन बनाए। आलम ये था कि SRH को आखिरी 2 ओवरों में 85 रनों की जरूरत थी और इस लक्ष्य को हासिल कर पाना नामुमकिन था। मुस्तफिजुर रहमान ने 19वें में ही आखिरी 2 विकेट चटका कर हैदराबाद को 134 रनों के स्कोर पर ऑल-आउट कर दिया

 तुषार की धारदार गेंदबाजी

CSK की गेंदबाजी शुरुआत से ही सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों पर हावी रही तुषार देशपांडे ने SRH के तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर चेन्नई की जीत की नींव रख दी थी। तुषार ने 3 ओवरों में 27 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए। दूसरी ओर मिडिल ओवरों में मथीशा पाथिराना ने 2 विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जीत पाना आसान कर दिया था रवींद्र जडेजा ने भी 4 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट झटका वहीं शार्दूल ठाकुर ने भी 1 विकेट लेने में सफलता पाई और अंत में मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट चटकाते हुए CSK की जीत सुनिश्चित की