Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

गौतम गंभीर के आने से बदल रही टीम की दिशा और दशा, अय्यर की हुई वापसी, राणा को मिला मौका और RO-KO को आराम से रोका

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया की दशा और दिशा दोनों ही बदली-बदली सी लग रही है। साफ तौर पर टीम के चयन में गंभीर की छाप भी साफ साफ दिख रही है, फिर चाहे वो श्रेयस अय्यर की वापसी हो, या फिर हर्षित राणा का सेलेक्शन। वैसे एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसे फैसले हुए हैं जिसका दूरगामी असर पड़ना तय है।

गौतम गंभीर के आने से बदल रही टीम की दिशा और दशा, अय्यर की हुई वापसी, राणा को मिला मौका और RO-KO को आराम से रोका
Gautam Gambhir

भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे का ऐलान बेहद खास है। सिर्फ टी-20 और वनडे मैच में भारतीय खिलाड़ियों के चयन को लेकर ही नहीं बल्कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के आने के बात ये टीम ‘वन मैन शो’ की तरह नजर आ रही है। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया की दशा और दिशा दोनों ही बदली-बदली सी लग रही है। साफ तौर पर टीम के चयन में गंभीर की छाप भी साफ साफ दिख रही है, फिर चाहे वो श्रेयस अय्यर की वापसी हो, या फिर हर्षित राणा का सेलेक्शन। वैसे एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसे फैसले हुए हैं जिसका दूरगामी असर पड़ना तय है।

अब चमकेगा सूर्या!

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और उप-कप्तान दोनो ही पद में अब हार्दिक का नाम शायद ही देखने को मिले। बीते लंबे वक्त से बीसीसीआई ने हार्दिक को कई सीरीज में कप्तान बनाकर उनमें काफी इन्वेस्ट किया है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि गौतम गंभीर का एक सेट प्लान है। वो पिछली चीजों को छोड़ आगे की राह खोजते दिख रहे हैं। तभी अब सूर्यकुमार यादव जिन्हें हमने कुछ खास कप्तानी करते नहीं देखा, वो टी 20 में कप्तान बने हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अब अगले टी-20 विश्वकप तक सूर्यकुमार यादव ही टीम के कप्तान बने रहेंगे।

ये भी पढ़े टी20 कप्तान सूर्यकुमार को वनडे  में क्यों नहीं मिली जगह ? रियान पराग दोनों टीमों में शामिल, जानें पूरी डिटेल

रोहित-कोहली को आराम नहीं

गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को संकेत दे दिया है कि वो अपने काम को लेकर काफी गंभीर हैं। गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका दौरे पर आराम नहीं दिया है। जबकि रोहित ने श्रीलंका दौरे पर ना जाने की इच्छा जताई थी। विराट कोहली भी वनडे सीरीज का हिस्सा हैं, आमतौर पर वो भी बड़े टूर्नामेंट के बाद ऐसे सीरीज से ब्रेक लेते रहे हैं। साफ है कि गौतम गंभीर अगले साल वनडे फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी से ही तैयारी करना चाहते हैं।

श्रेयस अय्यर की वापसी

अनुशासन को लेकर श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। लेकिन गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद श्रेयस के दिन फिरने लगे हैं। श्रेयस को श्रीलंका दौरे पर वनडे टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार आईपीएल चैंपियन बना और उस वक्त गंभीर केकेआर के मेंटोर की भूमिका में थे।

हर्षित राणा को मौका

केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे टीम में शामिल किया गया है। केकेआर के मेंटॉर के तौर पर गंभीर ने हर्षित को काफी करीब से देखा है और उनके बॉलिंग से काफी प्रभावित हैं। ऐसे में हर्षित को वनडे टीम में शामिल कराके गंभीर ने जता दिया है लक्ष्य को हासिल करने के लिए बड़े बड़े दांव खेलने को तैयार हैं।