Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

किसके पास रहेगा पांड्या परिवार का 'चिराग', सामने आया पूरा राज, एक क्लिक में जानें कितना हुआ हार्दिक की संपत्ति को नुकसान

हार्दिक ने तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ती हुए 18 जुलाई को पत्नी नताशा के साथ अलग होने की घोषणा कर दी है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर संयुक्त पोस्ट कर इसकी घोषणा की.

किसके पास रहेगा पांड्या परिवार का 'चिराग', सामने आया पूरा राज, एक क्लिक में जानें कितना हुआ हार्दिक की संपत्ति को नुकसान
हार्दिक-नताशा का रिश्ता टूटा

भारतीय टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने तलाक को लेकर चल रही खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. हार्दिक ने 18 जुलाई की शाम को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी पत्नी नताशा से अलग होने की आधिकारिक घोषणा कर दी है. बीते कुछ समय से अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में हार्दिक और नताशा के तलाक की खबरें सामने आ रही थी. दोनों ने साल 2020 में कोविड के समय में घर वालों की मौजूदगी में शादी कर ली थी. जिसके बाद फरवरी 2023 में उदयपुर में भव्य समारोह में कुछ करीबी लोगों के बीच रीति रिवाज के साथ दोबारा शादी की थी. हार्दिक ने सोशल मीडिया में पोस्ट में लिखते हुए कहा, ‘चार साल साथ रहने के बाद मैंने और नताशा ने परस्पर अलग होने का फैसला लिया है। यह हम दोनों के हित में है। यह हमारे लिए एक बहुत कठिन फैसला था।'  

किसको मिलेगी बेटे अगस्त्य की कस्टडी

हार्दिक- नताशा ने पोस्ट में बेटे अगस्त्य की जिक्र करते हुए लिखा, ‘'हमें अगस्त्य जैसा तोहफा मिला। अब वही हम दोनों की जिंदगी का केंद्र रहेगा। हम एक दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले।' जिसे साफ होता है कि बेटे अगस्त्य की परवरिश दोनों मिलकर करेंगे. नताशा इस समय अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में है. उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया था. जिसके कैप्शन में लिखा था, ‘होम स्वीट होम’. दो दिन पहले नताशा को मुंबई एयरपोर्ट में बेटे अगस्त्य के साथ सपोर्ट किया गया था.

हार्दिक की संपत्ति में नताशा को मिलेगी कितने प्रापर्टी

हार्दिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी 75 फीसदी प्रापर्टी उनके मां के नाम पर है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या प्रापर्टी में नताशा का हक होगा ? इसको लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि अगर दोनों के बीच तलाक होता है. तो नताशा बेटे की परवरिश के लिए गुजरा भत्ता मांग सकती है, ये उसका हक भी है. भले ही हार्दिक के अकाउंट में किसी का ही नाम हो. उनके कमाए गए पैसे के मालिक वहीं रहेंगे. ऐसे में पत्नी होने के नाते उसमें नताशा का हक होगा. गुजरा भत्ते की रकम कोर्ट द्वारा तय की जाएगी.