Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ind Vs Bang T20 : गंभीर के 'लाडले' ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को किया बर्बाद, 1058 दिन बाद वापसी करते ही रचा इतिहास ?

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2021 में यूएई में निराशाजनक टी20 विश्व कप अभियान के तीन साल बाद टीम में वापस बुलाया लिया गया है।

Ind Vs Bang T20 : गंभीर के 'लाडले' ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को किया बर्बाद, 1058 दिन बाद वापसी करते ही रचा इतिहास ?

मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सनसनी मचा दी है। वरुण चक्रवर्ती ने 1058 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी की और बैक टू बैक विकेट लेकर सनसनी मचा दी। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वरुण चक्रवर्ती को खेलने का मौका मिला है। लंबे वनवास के बाद वरुण ने शानदार वापसी की और साबित कर दिया कि चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा दिखाकर कोई गलती नहीं की है।

इसे भी पढ़िये - Ind Vs Bang T20: धुआं-धुआं किया 'यादव शेर' ने मैदान, डेब्यू मैच में तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड, टेंशन में आए शोएब अख्तर ?

मिस्ट्री स्पिनर के नाम से हैं मशहूर

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2021 में यूएई में निराशाजनक टी20 विश्व कप अभियान के तीन साल बाद टीम में वापस बुलाया लिया गया है। गंभीर के नेतृत्व में KKR के विजयी IPL अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चक्रवर्ती को 14 मैचों में 21 विकेट लेने के बावजूद हाल के जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरों के लिए नजरअंदाज कर दिया गया था।

वरुण का टीम इंडिया में कमबैक मैच

वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया के लिए अपने कमबैक मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 31 रन देकर टीम इंडिया के तीन विकेट चटकाए। तौहीद ह्रदय वरुण के पहले कमबैक शिकार बने। इसके बाद उन्होंने जाकेर अली को बोल्ड किया। वरुण ने अपना तीसरा विकेट रिशाद हुसैन के रूप में लिया।

गंभीर क लाडले हैं वरुण

गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में वरुण चक्रवर्ती ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वरुण ने IPL 2024 में KKR के लिए 15 मैच खेले और 21 विकेट लिए। अपने दमदार खेल की बदौलत केकेआर की टीम चैंपियन बनी। इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत वरुण के लिए टीम इंडिया में फिर से दरवाजे खुल गए।