Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND vs ENG Playing 11, T20 World Cup 2024: सेमी फाइनल मैच में 4 स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया, क्या होगी प्लेइंग 11

IND vs ENG Playing 11, T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला 27 जून को इंडिया बनाम इंग्लैंड के बीच में खेला जाएगा. भारत ने अभी तक पूरे टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं हारा हैं, जबकि दूसरी तरफ इंग्लैंड दो मैच हार चुका हैं. 

 

IND vs ENG Playing 11, T20 World Cup 2024: सेमी फाइनल मैच में 4 स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया, क्या होगी प्लेइंग 11

टीम इंडिया रोहित शर्मा के कप्तानी में आज यानि 27 जून को अपनी सेमी फाइनल मुकाबला खेलने मैदान में उतरेगी. यह मैच 2022 के चैंपियन इंग्लैड के खिलाफ गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 विश्व कप में भारत अभी अजेय बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लीग से बाहर कर दिया था. जबकि इंग्लैंड ने लास्ट मैच में यूएसए को हराया था. भारत का आत्म विश्वास इस मैच काफी ऊपर होगा. सेमी-फाइनल में चहल को मिल सकता है मौका

वैसे दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में किसी तरह के बदलाव की संभावना कम है. लेकिन गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडिम की पीच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इसलिए कुछ जानकारों का मनना है कि रोहित शर्मा सेमी-फाइनल में चार स्पिनर्स के साथ उतर सकते है. भारत के पास लेग स्पिनर चहल जैसा काबिल बॉलर है.जो इंग्लैड के फिल साल्ट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक और जॉनी बेयरस्टो जैसे दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उपयोगी हो सकते है.

4 स्पिनर्स की बात पर रोहित ने दी प्रतिक्रिया ?

रोहित शर्मा ने चार स्पिनर्स खिलाने पर कहा कि इस पर रोहित ने कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई कि टीम में 4 स्पिनर होंगे या नहीं.कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने सुपर-8 (वेस्टइंडीज में) में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में रोहित ने कहा, 'हम परिस्थितियों का आकलन करेंगे और फिर 4 स्पिनरों पर फैसला लेंगे.' 

भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंडया, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड टीम: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और रीस टॉप्ली.