Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND VS ZIM: T20 में कप्तान शुभमन गिल का अर्धशतक, कैसा रहा शुभमन का T20 में सफर

इंडिया और जिम्बावे के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. गिल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की. इन दोनों की जोड़ी ने पावरप्ले ओवर्स में 55 रन जोड़े. 

IND VS ZIM: T20 में कप्तान शुभमन गिल का अर्धशतक, कैसा रहा शुभमन का T20  में सफर

इंडिया और जिम्बावे के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. आज इस मैच का तीसरा मुकाबला हे. इस मुकाबले में टीम इंडिया की पारी शानदार रही. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली. शुभमन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय का यह दूसरा अर्धशतक है. इसी के साथ शुभमन ने यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ के साथ  उपयोगी साझेदारी भी की. शुभमन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्ल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाया .

गिल और जायसवाल की जोड़ी का कमाल

मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. गिल और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की. इन दोनों की जोड़ी ने पावरप्ले ओवर्स में 55 रन जोड़े. गिल ने 36 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. गिल ने 49 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली. 

गिल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 
शुभमन गिल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में टोटल 17 मैच खेले हैं. इनमें 27.12 की औसत और 140.45 की स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए. इसी के साथ गिल 2 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी लगा चुके हैं. इस टी-20 सीरीज में यह गिल की पहली अर्धशतकीय पारी है. बता दें कि इस सीरीज में पहले टी-20 में उन्होंने 31 रन बनाए और दूसरे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए.