Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND VS ZIM: टीम T20I में 150 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी भारतीय टीम

भारतीय टीम T20I में 150 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। विनिंग परसेंटेज के मामले में युगांडा की टीम के पास शानदार आंकड़े हैं। युगांडा ने 95 में से 70 मैचों में जीत दर्ज की है। युगांडा का विनिंग परसेंटेज 73.68 का है।

IND VS ZIM: टीम T20I में 150 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी भारतीय टीम

भारतीय टीम T20I में 150 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। भारतीय टीम के नाम 230 मैचों में 150 जीत दर्ज हो गई हैं। इस मामले में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने 245 में से 142 मैचों में जीत दर्ज की हैं। न्यूजीलैंड ने 220 में से 111, ऑस्ट्रेलिया ने 195 में से 105, इंग्लैंड ने 192 में से 100 और साउथ अफ्रीका ने 185 में से 104 मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज 65.21 का है। विनिंग परसेंटेज के मामले में युगांडा की टीम के पास शानदार आंकड़े हैं। युगांडा ने 95 में से 70 मैचों में जीत दर्ज की है। युगांडा का विनिंग परसेंटेज 73.68 का है।

T20I में 150 मैच जीतने वाली टीमें
भारत (प्रथम)
पाकिस्तान (दूसरे स्थान पर)
न्यूजीलैंड ( तीसरे स्थान पर)
ऑस्ट्रेलिया ( चौथे स्थान पर)

भारत और जिम्बावे सीरीज रहेगी यादगार

यकीनन ये सीरीज कई मायनों में खास रहने वाली है. भारत ने जब से वर्ल्ड कप जीता है. भारतीय टीम का साथ समय और किस्मत दोनों ने शुरू कर दिया. एक ओर भारतीय टीम ने जहां वर्ल्ड कप जीता, वहीं अब हरारे के मैदान में भारतीय टीम जिम्बावे की टीम की हवा भरे हुए है. ये सीरीज कई मायनों में खास साबित हो रही है. इस सीरीज में जहां कई खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निकल कर सामने आई हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई रिकॉर्ड भई बन रहे हैं. आज का मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने एक और इतिहास बनाया है. दरसल भारतीय टीम T20I में 150 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. बता दें कि भारतीय टीम के नाम 230 मैचों में 150 जीत दर्ज हो गई है. वहीं इस मामले में भारत के बाद दूसरा नंबर पाकिस्तान का है. पाकिस्तान ने 245 में से 142 मैचों में जीत दर्ज की है.