Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND vs ZIM : तहस-नहस हो गई हरारे में रिकॉर्डबुक, गिल ने किया सबको 'चुप', झूम उठी सारा !

भारत और जिम्बावे के बीच पांच मैचों की 20 सीरीज खेली जा रही है. गिल ने कप्तानी में पहली बार में ही सीरीज जीतकर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अभी तक इस उम्र में कोई भी कप्तान नहीं कर पाया.

IND vs ZIM : तहस-नहस हो गई हरारे में रिकॉर्डबुक, गिल ने किया सबको 'चुप', झूम उठी सारा !

भारत और जिम्बावे के बीच पांच मैचों की 20 सीरीज खेली जा रही है. आज का मैच सबसे ज्यादा रोमांचक रहा. क्योंकि इस मैच में इतने ट्विस्ट एंड टर्न्स थे. जितने शायद किसी नरेटर की स्टोरी में हों.  आज के मैच में टूट गई थी उम्मीदें, फैंस में छा गया था सन्नाटा, फिर शुभमन गिल ने मुकेश कुमार संग मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचाया कि हरारे में सब धुआं-धुआं हो गया, रोहित भी देखते रह गए.

ये भी पढ़ें: IND VS PAK: भारत के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, 5 विकेट से हराकर टीम इंडिया बनी WCL चैंपियन

गिल की कप्तानी में बड़ा कारनामा
गिल ने कप्तानी में पहली बार में ही सीरीज जीतकर ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो अभी तक इस उम्र में कोई भी कप्तान नहीं कर पाया. पहले बल्लेबाजी में शानदार रणनीति अपनाते हुए जिम्बावे की धज्जियां उड़ाईं, फिर गेंदबाजी में ऐसा हाल कर दिया कि जिम्बावे के दिग्गज बल्लेबाजों ने भी भारत के आगे सरेंडर कर दिया. इस मैच में एक नहीं, दो नहीं बल्कि ऐसे इतिहास चकनाचूर हुए हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

रोहित-कोहली के बिना रचा इतिहास
एक-एक रिकॉर्ड आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें टीम इंडिया ने जिम्बावे को हराकार सीरीज अपने नाम कर ली है. गिल की कप्तानी में ऐसा ऐतिहासिक करिश्मा हरारे में हुआ है, जिसके बाद सारा तेंदुलकर भी खुशी से झूम उठीं. रोहित-कोहली के बिना टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऐसा खेल दिखाया है जिसके बाद जय शाह भी गदगद हो उठे है. यहां तक की आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पूरी जान लगाकर रख दी. पहले ही गेंद पर वो करिश्मा हुआ जिसने सबके होश उड़ाकर रख दिए.

यशस्वी ने एक गेंद पर बनाए 13 रन
दरअसल टास गंवाकर बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया के शेर बल्लेबाज यशस्वी ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया, हालांकि ये गेंद नोबॉल थी. जिसके चलते टीम इंडिया को 7 रन ऐसे ही मिल गए. इसके बाद फिर जब गेंद कप्तान सिंकदर राजा ने डाली तो यशस्वी ने फिर छक्का मारा. जिसके चलते एक ही गेंद पर 13 रन बने और यशस्वी के नाम सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो टी-20 क्रिकेट के इतिहास में आजतक ऐसा कभी भी नहीं हुआ है. जो हरारे के मैदान में यशस्वी ने कर दिखाया है.

गिल का भी दिखा आक्रामक रूप
वहीं यशस्वी के साथ-गिल ने भी इस मैच में आक्रामक रुप दिखाया. लेकिन दोनों खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं सके. इसके बाद जो तूफान संजू सैमसन और रियान पराग लेकर आए उसने सबको सकते में डाल दिया. बता दें सीरीज में बल्लेबाजी के ज्यादा मौके ना मिलने वाले संजू सैमसन ने एक शानदार पारी खेली.

संजू सैमसन की शानदार पारी
संजू ने काफी आक्रमक अंदाज में रन बनाए बनाए और उन्होंने इस दौरान 110 मीटर लंबा छक्का भी जड़ा. जिसके साथ उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी बन गया है. बता दें इस मैच में संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर 58 रन बनाए. उनके बल्ले से 1 चौका और 4 छक्के देखने को मिले. ये उनके टी20I करियर का दूसरा अर्धशतक है. वहीं इस मैच में संजू ने 300 छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

संजू के नाम बड़ा रिकॉर्ड
संजू अब टी20 क्रिकेट में 300 छक्के जड़ने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बने हैं. वो अपने टी20 करियर में अभी तक 302 छक्के लगा चुके हैं. संजू की दमदार पारी के चलते ही टीम इंडिया ने 167 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसे बनाने में जिम्बावे के पसीने छुट गए. बता दें रियान पराग ने भी 24 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 12 गेंद में 26 रनों की तूफानी पारी खेली. जि सके चलते टीम इंडिया को जीत मिली इस जीत के साथ ही गिल ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है.

गिल ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
दऱअसल गिल ने कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो गिल बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए पहली सीरीज जीतने में कामयाब रहे. इसी के साथ वो बतौर बल्लेबाज भी इस सीरीज में सफल रहे. उन्होंने 5 मैचों में 170 रन बनाए. जिसके चलते वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है. गिल इस शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के लिए एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए. इससे पहले टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर थे. रोहित ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बतौर कप्तान 162 रन बनाए थे, लेकिन गिल अब उनसे आगे निकल गए हैं.