Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

शराब-स्मोकिंग से कोसो दूर ये 4 इंडियन खिलाड़ी, दूसरा नाम कर देगा हैरान

टीम इंडिया के चार क्रिकेटर्स गौतम गंभीर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल द्रविड़, और परवेज रसूल ने कभी शराब का सेवन नहीं किया।  जानें इन क्रिकेटर्स की लाइफस्टाइल और उनके क्रिकेट करियर के बारे में।

शराब-स्मोकिंग से कोसो दूर ये 4 इंडियन खिलाड़ी, दूसरा नाम कर देगा हैरान

जब भी टीम इंडिया कोई मैच जीतती है या फिर टूर्नामेंट अपने नाम करती है तो ड्रिंक के साथ सेलिब्रेशन करते खिलाड़ियों को सभी ने देखा होगा। कई क्रिकेटर्स इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं तो कुछ इससे हायतौबा। दरअसल, आज हम आपको  टीम इंडिया उन चार खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें शराब पीना तो दूर इसके नाम से भी नफरत है। उन्होंने आज तक कभी भी शराब का सेवन नहीं किया। 

ये भी पढ़ें- 'बिहारी बाबू' का दोस्त मचाएगा चैपिंयस ट्रॉफी में तहलका, दिग्गज क्रिकेटर ने बता दिया रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग ?

1) गौतम गंभीर 

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और निवर्तमान कोच गौतम गंभीर अपने एग्रेसिव एटीट्यूड के लिए जाने जाता हैं। हालांकि वह कभी भी शराब का सेवन नहीं करते। रिपोर्ट्स के अनुसार न वह स्मोकिंग करते है और न ही ड्रिंक। वह क्रिकेट मैच जीतने पर भी शराब पीने से कोसों दूर रहते हैं। हालांकि वह शराब से जुड़े ब्रांड का एड जररू कर चुके हैं। गौतम गंभीर के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 147 वनडे, 58 टेस्ट और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 


2) भुवनेश्वर कुमार 

घातक गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे को नाच नचाने वाले भुवनेश्वर कुमार भी इस लिस्ट में शामिल है। वह भी साफ-सुथरी छवि वाले क्रिकेटर हैं जो शराब के सेवन बिल्कुल नहीं करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेलिब्रेशन के दौरान भी वह ड्रिंक से दूर रहते हैं। वहीं उन्होंने अभी तक भारत के लिए कुल 121 वनडे, 87 टी-20 और 21 टेस्ट मैच खेले हैं। वह 21 टेस्ट मैचों में 63, 121 वनडे मैचों में 141 और टी-20 मैचों में 90 विकेट हासिल कर चुके हैं। 

3) राहुल द्रविड़ 

एक वक्त था जब फैंस की जुबान केवल राहुल द्रविड़ का नाम रहता था। वह इंडियन क्रिकेट टीम के सफल बेस्टमैन में से एक हैं।  जब शराब की आती है तो राहुल इससे दूर रहना पसंद करते हैं। वहीं उनका धूम्रपान से भी दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। उनका क्रिकेट करियर तो देखें तो उन्होनें भारत के लिए 164 टेस्ट मैच खेले हैं। जबकि वनडे में ये आंकड़ा 344 मैचों का है। 

4) परवेज रसूल 

जम्मू-कश्मीर की धरती से निकलकर भारत के लिए खेलने वाले परवेज रसलू भी शराब और नशे की आदत से कोसों दूर रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कभी शराब को हाथ तक नहीं लगााया। वहीं क्रिकट रिकॉर्ड पर गौर करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक वनडे-टी-20 मैच खेला। वनडे में बैटिंग की बारी नहीं आई और टी-20 में वह केवल 5 रन बना सकें। हालांकि घरेलू मैदान में वह बेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में आती है।