Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IPL 2024: विराट की डबल टेंशन, अगले मैच में जीत के साथ ऑरेंज कैप बचाने की भी चुनौती

इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे रोमांचक लीग यूं ही नहीं कहा जाता है। भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत की लिस्ट के अंतिम पायदान पर हो, लेकिन किंग कोहली के रनों की बादशाहत लगातार ऑरेंज कैप पर दिखाई दे रही है। लेकिन अब विराट कोहली से ट्रेविस हेड ये बादशाहत छीन सकते हैं। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड को ऐसा करने का मौका विराट कोहली से कम मैच में मिलेगा। क्या हैं सारे समीकरण और आंकड़े, आइए जानते हैं....

IPL 2024: विराट की डबल टेंशन, अगले मैच में जीत के साथ ऑरेंज कैप बचाने की भी चुनौती
विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया की सबसे रोमांचक लीग यूं ही नहीं कहा जाता है। भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत की लिस्ट के अंतिम पायदान पर हो, लेकिन किंग कोहली के रनों की बादशाहत लगातार ऑरेंज कैप पर दिखाई दे रही है। लेकिन अब विराट कोहली से ट्रेविस हेड ये बादशाहत छीन सकते हैं। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड को ऐसा करने का मौका विराट कोहली से कम मैच में मिलेगा। क्या हैं सारे समीकरण और आंकड़े, आइए जानते हैं....

विराट कोहली के पास है ऑरेंज कैप

वर्तमान समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल 2024 के कुल 8 मैच खेलकर सबसे निचले 10वें पायदान पर है। इसका कारण है आरसीबी ने मात्र एक मैच जीता है, जबकि सात मैच हारे हैं। इसलिए ही उनके पास मात्र 2 प्वाइंट्स है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्ले-ऑफ में पहुंचने की उम्मीद न के बराबर है। लेकिन आरसीबी के फैंस के लिए एक अच्छी बात ये भी रही है कि विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकलते नजर आए हैं। उन्होंने 8 मैंचों में 63 की एवरेज से 379 रन बनाए हैं।

विराट कोहली से छिन जाएगी ऑरेंज कैप?

मौजूदा समय में विराट कोहली के सिर पर ऑरेंज कैप है। दिल्ली के खिलाफ ओपनिंग करते हुए ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों में 89 रन बना दिए थे। जिसमें 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे। प्लेयर ऑफ द मैच रहते हुए वो ऑरेंज कैप की रेस में भी 324 रनों के दम पर सेकेंड पायदान पर आ गए है। जिसके बाद अब अगर ट्रेविस हेड ऐसे ही अपनी लय बरकरार रखते हैं, तो अगले मुकाबले में विराट कोहली से ऑरेंज कैप छीन सकते हैं।

आईपीएल के 41 वें मैच में, जोकि दोनों खिलाड़ियों का अगला मैच है, 25 अप्रैल को खेला जाना है। इस मैच में ऑरेंज कैप में काफी फेर-बदल हो सकती है। अगर ट्रेविस हेड ऐसा कर पाते हैं, तो वो अपने सातवें मैच में विराट कोहली से ज्यादा रन बना सकते हैं। जबकि अगला मैच विराट कोहली का 9वां मैच होगा। लेकिन इसी के साथ ये भी ध्यान देना होगा कि किंग कोहली विराट भी शानदाल लय में हैं।

Top-5 रन स्कोरर में चार भारतीय बल्लेबाज

आईपीएल 2024 के कुल 70 प्ले-ऑफ मैच में 37 मैच रिपोर्ट लिखने तक खेले जा चुके हैं। अब तक इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों में 4 भारतीय बल्लेबाज हैं। आने वाले समय में टी-20 विश्वकप के लिहास से ये टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत भी है।

IPL 2024 के टॉप-5 बल्लेबाज

  • विराट कोहली- 8 मैच में 379 रन
  • ट्रेविस हेड- 6 मैच में 324 रन
  • रियान पराग- 7 मैच में 318
  • शुभमन गिल- 8 मैच में 298
  • रोहित शर्मा- 7 मैच में 297