Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IPL 2025 में केएल राहुल छोड़ेंगे लखनऊ का साथ, किस टीम के बनेंगे सहारा ? जानें

IPL 2025 KL Rahul team: IPL 2025 में केएल राहुल के लखनऊ सुपरज्वाइंट्स से अलग होने की खबरें तेज हैं। टीम के नए कप्तान की तलाश जारी है, जबकि राहुल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से जुड़ने की संभावनाएं हैं।

IPL 2025 में केएल राहुल छोड़ेंगे लखनऊ का साथ, किस टीम के बनेंगे सहारा ? जानें

IPL 2025 में कौन सा खिलाड़ी किस टीम होगा,किसी रिटेंशन मिलेगा और किसे रिलीज किया जाएगा। इस पर सभी नजरें टिकी हुईं है। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा लखनऊ सुपरज्वाइंट्स के कप्तान केएल राहुल की हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, तीन सालों बाद केएल लखनऊ का साथ छोड़ सकते हैं। बता दें, 2022-23 के आईपीएल सीजन में लखनऊ का प्रदर्शन शानदार रहा था हालांकि 2023 में टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। सूत्रों के अनुसार,राहुल ने लखनऊ का साथ छोड़ दिया है,बस औपचारिक ऐलान बाकी है। वहीं टीम को अब नये कप्तान की तलाश है। जिसके बाद हर कोई यही जानना चाहता है,लखनऊ की बागडोर अब कौन संभालेगा। क्या टीम के अंदर मौजूद किसी खिलाड़ी को मैनेजमेंट  चुनेगा या फिर मेगा ऑक्शन में इसका फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में अलग रंग में दिखेगी LSG, धोनी के करीबी को हाई सैलिरी पर किया हायर !

LSG छोड़ किस टीम का हिस्सा बनेंगे केएल राहुल?

लखनऊ से अलविदा लेने के बाद वह कौन सी दूसरी टीम के साथ नजर आएंगे। फैंस जानने के लिए उत्सुक है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) खरीद सकती हैं। वह दिनेश कार्तिक के रिटायर होने के बाद बैंगलुरू के लिए विकेटकिपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल कई टीमे केएल राहुल को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहती हैं। 

कौन संभालेंगा लखनऊ की कमान?

केएल राहुल के टीम से जाने के बाद लखनऊ की कप्तानी किसे मिलेगी,इसकी भी चर्चा है। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो लिस्ट में क्रुणाल पांड्या और निकोलस पूरन का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। दोनों केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम का सहारा बन चुके हैं। ऐसे में ये फैसला मैनेंजमेंट पर हैं कि टीम के अंदर से कैप्टन चुन जायेगा या मेगा ऑक्शन में किसी दूसरी खिलाड़ी को कैप्टन पद के लिए चुना जायेगा। गौरतलब है, 2023 में RCB के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में राहुल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी हैमस्ट्रिंग सर्जरी हुई और वह IPL से बाहर होने के साथ लंबे वक्त तक टीम इंडिया के लिए भी नहीं खेल पाये थे। केएल के बाहर होने पर टीम का कप्तान क्रुणाल पांड्या को बनाया गया था। उन्होंने 6 मैचों में 2 मैच टीम के लिए जीते,जबिक 2 में हार और 1 ड्रा रहा। इसी तरह बीते सीजन में केएल राहुल के एक मैच न खेलने पर निकोलस पूरन ने टीम का नेतृ्त्व किया और जीत दर्ज की। 

केएल राहुल का IPL करियर

केएल राहुल का इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने लखनऊ का कैप्टन रहते हुए लगभग 37 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 20 मैचों में जीत हासिल की। जबकि 17 में शिकस्त खाई। आईपीएल 2024 में केएल राहुल की टीम का प्रदर्शन खराब था। जहां 14 मैचों में टीम 7 मैच ही जीत पाई थी,जिसके बाद उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे थे।