BCCI के एक फैसले ने पांड्या के 'जिगरी' को डराया, करियर लगा डुबने तो टेक दिए घुटने, रखी अपने दिल की बात !
Ishan Kishan: ईशान किशन ने मानसिक तौर पर ब्रेक लेने की बात कह रहे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद वो कुछ शोज और इवेंट में नजर आए, लेकिन घेरलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया, जिसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।
Ishan Kishan: बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। जबकि दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के सदस्य थे और वनडे विश्वकप 2023 में टीम इंडिया के साथ थे। यहां तक की श्रेयस अय्यर ने सेमी-फाइनल में टीम के लिए अच्छी पारी खेलते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया था और ईशान किशन भी बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने डिसिप्लिनरी एक्शन लेते हुए उन्हें न सिर्फ टीम से बाहर किया बल्कि सेंट्रल कॉन्टैंक्ट से भी बाहर कर दिया था। जिसके बाद बीसीसीआई जिम्बाब्वे दौरे पर प्लेयर्स की कराएगी, ऐसा माना जा रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके बाद ईशान किशन ने बीसीसीआई के आगे हार मान ली है और एक बड़ा फैसला लिया है।
BCCI के आगे नतमस्तक ईशान किशन
View this post on Instagram
ईशान किशन और बीसीसीआई के बीच लंबे समय से ‘जंग’ चल रही है, लेकिन लगता है अब उन्होंने हार मान ली है। बीसीसीआई के निर्देश को मानते हुए किशन अब रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले हैं। किशन ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पिछले 6 महीने में हुए बीसीसीआई और उनके विवाद पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि मानसिक थकान के चलते ब्रेक लिया था, लेकिन फिलहाल अच्छा महसूस कर रहे हैं और आने वाले रणजी सीजन के लिए मुंबई में तैयारियां कर रहे हैं। किशन ने कहा कि उन्हें घरेलू सीजन का इंतजार है और वो झारखंड के लिए अच्छा करना चाहते हैं।
रणजी से क्यों किशन ने किया था किनारा?
बीसीसीआई ने ईशान किशन को साफ निर्देश दिया था कि ब्रेक के बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलना है। लेकिन ईशान किशन ने बीसीसीआई की बात नहीं मानी थी। अब उन्होंने इसका कारण बताया है। किशन के मुताबिक, ब्रेक लेना उनके लिए नॉर्मल था, लेकिन टीम का नियम है कि कमबैक के लिए घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करना होगा। हालांकि, इसके पीछे उन्हें कोई मतलब नहीं दिखा, क्योंकि उस वक्त वो दिमागी रूप से खेलने के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए इंटरनेशनल क्रिकेट से भी ब्रेक लिया था।
Additionally, athletes who meet the criteria of playing a minimum of 3 Tests or 8 ODIs or 10 T20Is within the specified period will automatically be included in Grade C on a pro-rata basis.
— BCCI (@BCCI) February 28, 2024
For more details, click the link below ??https://t.co/IzRjzUUdel #TeamIndia
आपको बता दें, वनडे वर्ल्ड कप खत्म होते ही ईशान किशन को टीम इंडिया के साथ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर भेजा गया था। वहां विकेटकीपर के तौर पर उनसे पहले जितेश शर्मा को मौका दिया गया। वहीं, टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराने की बात सामने आई। इसके बाद नाराज होकर उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। तभी से बीसीसीआई और उनके बीच विवाद की बात कही जा रही थी। ईशान मानसिक तौर पर ब्रेक लेने की बात कह रहे थे, लेकिन साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद वो कुछ शोज और इवेंट में नजर आए, लेकिन घेरलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया, जिसके बाद बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।