बुमराह दोबारा बने बादशाह, विराट की हुई वापसी तो यशस्वी ने दिखा दिया दम!
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इसी साल पहले भी ये कारनामा कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल फरवरी में खेली गई सीरीज के बाद तेज गेंदबाज ने पहला स्थान हासिल किया था। तब उन्हें तीन स्थानों का फायदा हुआ था।
भारतीय टीम ने कानपुर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत का उदाहरण सेट किया। लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद प्लेयर्स की रैकिंग देखकर फैंस को और भी खुशी है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से खिलाड़ियों के इस खास प्रदर्शन के बाद मिले रैंकिग फायदे से फैंस काफी खुश है।
वापसी लौटी बुमराह की बादशाहत
Say hello to ICC Men's Number 1⃣ Test Bowler! ?
— BCCI (@BCCI) October 2, 2024
Congratulations, Jasprit Bumrah! ??@JaspritBumrah93 | #TeamIndia pic.twitter.com/DgTZi4eV26
कानपुर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कुल सात विकेट हासिल किए, जबकि अश्विन को 5 विकेट मिले। वहीं, अगर भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज की बात करें, तो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 11 विकेट अपने नाम किए थे। जिससे उन्हें आईसीसी टेस्ट रैकिंग में काफी फायदा मिला। एक स्टेप से छलांग लगाकर तेज गेंदबाज अब 870 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर बन गए हैं। वहीं प्लेयर ऑफ सीरीज रहने वाले रविचंद्रन अश्विन दूसरे पायदान पर है, उनके खाते में 869 अंक हैं।
ये भी पढ़ें Virat Kohli के नक्शेकदम पर बाबर आजम? तो इस वजह से छोड़ी कप्तानी, जानें सच
साल में दूसरी बार बने नंबर-1
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इसी साल पहले भी ये कारनामा कर चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल फरवरी में खेली गई सीरीज के बाद तेज गेंदबाज ने पहला स्थान हासिल किया था। तब उन्हें तीन स्थानों का फायदा हुआ था। वो शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए थे। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव टेस्ट गेंदबाजों में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज थे। वह दिसंबर, 1979 से फरवरी, 1980 के बीच दूसरे स्थान पर रहे थे।
यशस्वी का यश देख हुए सब हैरान!
22 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को रैकिंग में दो स्थानों का फायदा मिला है। वो तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अब उनके खाते में 792 अंक हो गए। चार पारियों में उन्होंने 47.25 के औसत से 189 रन बनाए। जिसमें तीन हाफ-सेंचुरी भी शामिल हैं। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर जो रूट का कब्जा है जबकि दूसरे स्थान पर केन विलियमसन बने हुए हैं।
टॉप-10 में हुई कोहली की वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में छह और दूसरी पारी में 17 रन पर आउट होने के बाद कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए थे। कानपुर टेस्ट में वापसी करते हुए उन्होंने 47 और नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिससे उन्हें छह स्थानों का फायदा हुआ है और उन्हें 724 अंक मिल गए हैं। साथ ऋषभ पंत तीन स्थान के नुकसान के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं।