Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कह दिया अलविदा? इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाई सनसनी, जानिए सच्चाई

केएल राहुल के एक फेक अकाउंट ने उनकी रिटायमेंट की घोषणा कर दी। इसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच कई और क्रिकेट फैंस हैरान हो गए, लेकिन बाद में पता चला की ये किसी की शरारत थी, जिसने केएल राहुल का फेक अकाउंट बनाकर उनके रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी।

केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कह दिया अलविदा? इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाई सनसनी, जानिए सच्चाई
KL Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा कि उन्हें कुछ अनाउंसमेंट करनी है, इसलिए उनके साथ जुड़े रहे। जिसके बाद उनकी रिटायरमेंट की खबर तेजी से फैलने लगी। केएल राहुल का रिटायरमेंट का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

केएल राहुल को होगी वापसी!

केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खिलाड़ी को जगह दी गई थी। अब टीम इंडिया को अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है, जोकि 19 सितंबर से शुरु होगी। जिसकी टीम का ऐलान बाकी है। इस सीरीज में केएल राहुल की वापसी की बात कही जा रही है। इसी सब के बीच जब केएल राहुल ने अनाउंसमेंट की बात की, तो 32 साल के केएल राहुल संयास लेने वाले हैं, ये खबर वायरल हो गई।

वायरल हुई संयास की खबर?

दरअसल, केएल राहुल के एक फेक अकाउंट ने उनकी रिटायमेंट की घोषणा कर दी। इसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच कई और क्रिकेट फैंस हैरान हो गए, लेकिन बाद में पता चला की ये किसी की शरारत थी, जिसने केएल राहुल का फेक अकाउंट बनाकर उनके रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। वैसे केएल राहुल ने अगली टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है और उनकी प्रैक्टिस की तस्वीर भी सामने आ चुकी है।

ये भी पढ़ें 'बॉलीवुड में एंट्री को तैयार राहुल द्रविड़' बायोपिक के सवाल पर दिया मजेदार जवाब

केएल राहुल का करियर

32 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक अपने करियर में 50 टेस्ट, 77 वनडे और 72 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 2863, वनडे में 2851 तो टी20 में 2265 रन हैं। केएल ने टेस्ट में 8, वनडे में 7 तो टी20 में 2 शतक भी लगाए हैं। वहीं, अगर केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें, तो उन्होंने आईपीएल में 2013 में डेब्यू किया था। जब से अब तक केएल राहुल ने कुल 132 मैच आईपीएल में खेले, जिसमें उन्होंने 134 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए। उनके नाम आईपीएल में 4 शतक और 37 अर्धशतक हैं।