Paris Olympics 2024: ओलंपिक का हिस्सा बनेगा क्रिकेट! जानिए क्या है ताजा अपडेट
Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेलों की शुरूआत 26 जुलाई 2024 से पेरिस में हो रही है। इस बार ओलंपिक में 4 नये खेलों का शामिल किया जा रहा है।
Paris Olympics 2024: ओलंपिक खेल का आगाज 26 जुलाई से पेरिस में होगा। बता दें कि इस बार का ओलंपिक काफी खास होनें वाला है। क्योंकि इस बार ओलंपिक में चार नये खेलों को शामिल किया जा रहा है। आपको बता दें कि देश-दुनिया के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी एथिलीट्स में शामिल होंगे। बड़ा सवाल ये है कि क्या ओलंपिक में इस बार क्रिकेट को भी जगह मिलेगी। आइये जानते है कि क्रिकेट को लेकर ताजा अपडेट क्या है।
चार नये खेल ओलंपिक में होंगे शामिल
इस बार ओलंपिक में चार नए खेलों को शामिल किया गया है। बता दें कि इस बार ब्रेडडांसिंग को ओलंपिक में जगह मिली है। इसके अलावा बार स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग खेल भी ओलंपिक में जुड़े हैं।
कुछ खेल नहीं होंगे ओलंपिक का हिस्सा
इस साल पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में कुछ खेलों को हटा दिया गया है। जिनमें कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टलबॉल शामिल हैं। बता दें कि इस बार ये खेल ओलंपिक का हिस्सा नहीं हैं।
क्या क्रिकेट बना ओलंपिक का हिस्सा?
जानकारी के मुताबिक इस साल क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा नहीं होगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगला ओलंपिक जो कि चार साल बाद यानी 2028 में खेला जाएगा। उसमें क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। लेकिन इस साल की अगर बात करें तो क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल नहीं किया गया है।