Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

IND VS ZIMBAWE : कौन है रवि बिश्नोई ? राजस्थान से नाता, अकेले जिम्बावे की धज्जियां उड़ाकर रख दी

भारतीय स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई का राजस्थान से गहरा नाता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के साथ ही रवि आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं.

IND VS ZIMBAWE :  कौन है रवि बिश्नोई ? राजस्थान से नाता, अकेले जिम्बावे की धज्जियां उड़ाकर रख दी

भारतीय युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले T20 में शानदार गेंदबाजी की और अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. इस मैच में रवि ने 4 ओवर में केवल 13 रन खर्च किया और जिम्बावे के चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन लौटा दिया. इसके साथ ही रवि ने दो मेडन ओवर डाले. इसके साथ ही रवि बिश्नोई 12 साल बाद T20 में एक ही मैच में 2 ओवर मेडन फेंकने वाले भारत के दूसरे स्पिनर बन गए हैं.

T20 में 2 मेडन फेंकने वाले भारतीय स्पिनर

हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड (2012)

रवि बिश्नोई बनाम जिम्बाब्वे (2024)

राजस्थान से है गहरा नाता

भारतीय स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई का राजस्थान से गहरा नाता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के साथ ही रवि आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. टीम इंडिया में रवि ऑलराउंडर की भूमिका में हैं. रवि दाएं हाथ से लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाजी करते हैं. जबकि दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. रवि साल 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. 

ये भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ ने अपनी फेयरवेल स्पीच में क्या कहा? टीम की इंनसाइड स्टोरी को खूबसूरती से किया बयां 

जोधपुर जिले के गांव बिरामी में जन्म

5 सितम्बर 2000 को रवि बिश्नोई का जन्म राजस्थान के जोधपुर के गांव बिरामी में हुआ. रवि एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता मांगीलाल एक स्कूल में  हेडमास्टर हैं. रवि चार भाई बहन हैं.

रिजेक्शन से नहीं मानी हार

रवि ने अपने करियर में रिजेक्शन भी झेली है. रवि को दो मैचों के लिए राज्य स्तरीय अंडर-16 टीम में चुना गया, लेकिन किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. रिजेक्शन के बाद भी रवि ने कभी हार नहीं मानी.

ये भी पढ़ें : क्या भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगा? बड़ा अपडेट आया सामने 

रवि की शुरूआती शिक्षा जोधपुर के महावीर पब्लिक स्कूल में हुई. उन्होंने केवल 10वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. रवि के कोच स्पार्टन्स क्रिकेट अकादमी के कोच प्रद्योत सिंह हैं. 2013 तक जोधपुर में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने की सुविधाएं नहीं थीं, इसलिए उन्होंने यहां “स्पार्टन्स क्रिकेट अकादमी” नाम से क्रिकेट अकादमी बनाई.