Ind Vs Ban: बल्लेबाजी करते Rishabh Pant ने 637 दिन बाद बनाया रिकॉर्ड, फिर करने लगे विरोधी टीम के लिए फील्ड सेट!
Ind Vs Ban: पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक जमाया। पहली पारी में ऋषभ पंत ने दमदार बैटिंग की थी लेकिन अर्धशतक से चूक गए थे। तब उनके बल्ले से सिर्फ 52 गेंदों में 39 रन निकले थे। इस बार पंत ने दूसरे दिन सिर्फ 67 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर कदम रखे और आते ही तेज बल्लेबाजी करने लगे थे। दिन का खेल खत्म होने तक वो 12 रन बनाकर लौटे थे। लेकिन तीसरे दिन शनिवार 21 सितंबर को पंत ने 88 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया।
Ind Vs Ban: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और मैदान पर उनकी फुर्ती जहां एक तरफ खूब तारीफें बटोर रही है, तो दूसरी रिकॉर्ड भी बन रहे हैं। लगभग डेढ़ साल पहले रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने वाले पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से वापसी की और अपने बल्ले से पुराना अंदाज दिखाना शुरू कर किया।
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में दिखी लय
The iconic PANTastic one-handed six has landed! ??#INDvBAN #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/od49Ll4Dl6
— JioCinema (@JioCinema) September 21, 2024
क्रिकेट में कहा जाता है कि बल्लेबाज अगर लय में है, तो विरोधी टीम के लिए काफी खतरनाक साबितो होता है। ऋषभ पंत ने पहली पारी में मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को बाहर निकालने में छोटी लेकिन अहम भूमिका निभाने वाले पंत ने अब दूसरी पारी में भी यही काम किया है। इसके साथ ही पंत ने पूरे 637 दिन के बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जमा दिया है। पंत ने मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की दूसरी पारी में अपनी फिफ्टी जमाई। उनका पिछला अर्धशतक भी बांग्लादेश के खिलाफ ही एक्सीडेंट से ठीक पहले आया था।
'शतकवीर' ऋषभ पंत
पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक जमाया। पहली पारी में ऋषभ पंत ने दमदार बैटिंग की थी लेकिन अर्धशतक से चूक गए थे। तब उनके बल्ले से सिर्फ 52 गेंदों में 39 रन निकले थे। इस बार पंत ने दूसरे दिन सिर्फ 67 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर कदम रखे और आते ही तेज बल्लेबाजी करने लगे थे। दिन का खेल खत्म होने तक वो 12 रन बनाकर लौटे थे। लेकिन तीसरे दिन शनिवार 21 सितंबर को पंत ने 88 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 637 दिन के लंबे अंतराल के बाद उन्हें अपना बल्ला हवा में लहराने का मौका मिला। पंत ने दूसरी पारी में 128 गेंदों में 109 रन बनाए।
वायरल हुए ऋषभ पंत
Rishabh Pant Setting Bangladesh Field ??
— Rishabhians Planet (@Rishabhians17) September 21, 2024
Ms Dhoni In 2019 WC Did The Same Vs Bangladesh ? pic.twitter.com/5hJg4AOPeh
इसी के साथ ऋषभ पंत का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जब फील्डिंग के दौरान वो कमेंट्री करने लगते हैं। दरअसल, वीडियो में पंत को बोलते हुए सुना जा सकता है कि, "भाई एक इधर मिडविकेट पर आएगा।" पंत ने जिस वक्त ऐसा किया, तब स्ट्राइक पर शुभमन गिल थे। पंत ने फील्डिंग लगाने की सलाह दी तो कमेंटेटर भी हंस पड़े। कमेंटेटर बोले, "पंत ने कहा कि यहां फील्डिर आना चाहिए और बॉलर ने लगा भी दिया।"