RR Vs SRH: लीग मैच में हैदराबाद को मिली थी जीत, लेकिन राजस्थान के पास है मूमेंटम, जानिए संभावित प्लेइंग-11 और आंकड़े
आईपीएल 2024 की चमचमाती ट्रॉफी किसके हाथ में होगी, ये महज दो मैच के बाद पता चल जाएगा। आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, अब आज रात के मुकाबले के बाद दूसरी फाइनलिस्ट टीम का नाम भी पता चल जाएगा। आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल में जाने के लिए जंग होगी।
आईपीएल 2024 की चमचमाती ट्रॉफी किसके हाथ में होगी, ये महज दो मैच के बाद पता चल जाएगा। आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, अब आज रात के मुकाबले के बाद दूसरी फाइनलिस्ट टीम का नाम भी पता चल जाएगा। आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल में जाने के लिए जंग होगी।
कौन किस पर भारी?
राजस्थान रॉयल्स की टीम को एलिमिनेटर से पहले 5 मैचों में जीत नहीं मिली थी। जब टीम के मेन ओपनर जॉस बटलर टीम से गए, तो ऐसे में टीम ने आत्मविश्वाम कम नहीं होने दिया और नॉकआउट मुकाबले में पूरी टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन करके आरसीबी को शिकस्त दी। साथ ही हैदराबाद क्वालिफायर 1 हारकर आ रही और ऐसे में टीम प्रेशर में आ सकती है।
इस सीजन RR में मिली थी SRH से हार
अगर दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम IPL में 20वीं बार आमने-सामने होंगी। अभी तक खेले गए 19 मुकाबलों में से 9 में राजस्थान तो 10 में हैदराबाद को जीत मिली है। वहीं इसी सीजन में हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से हरा दिया था। इसके अलावा राजस्थान और हैदराबाद के बीच हुए पिछले 6 मुकाबले में दोनों को 3-3 मैच में जीत मिली है। कुल मिलाकर दोनों के बीच अब तक जबरदस्त लड़ाई रही है।
SRH और RR की हमेशा से चेन्नई में फिसड्डी
राजस्थान और हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 19 मुकाबले हुए हैं। लेकिन चेन्नई के चेपॉक में कभी इन दोनों का एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ। SRH और RR की टीम हमेशा से ही चेन्नई में फिसड्डी साबित हुई है। पैट कमिंस की टीम ने यहां 10 मैच खेले हैं, जिसमें केवल एक में ही जीत नसीब हुई, जबकि 8 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। वहीं संजू सैमसन की टीम 9 मैच खेलकर केवल 2 मैच ही जीत सकी है और 7 में हार का सामना करना पड़ा। इसमें दिलचस्प बात ये है कि हैदराबाद ने यहां पहले बल्लेबाजी करके जीत हासिल की थी, जबकि राजस्थान अपने दोनों मुकाबले चेज करते हुए जीता था।
आरआर बनाम एसआरएच संभावित प्लेइंग XI
राजस्थान: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर)
हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।