Shakib Al Hasan ने कानपुर टेस्ट से पहले किया संयास का ऐलान, मर्डर केस में गिरफ्तारी से जोड़े जा रहे हैं लिंक!
Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन ने कहा ‘मैंने बीसीबी से मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है। मैंने यह बात बीसीबी को बताई है, वे मुझसे सहमत हैं। वे सब कुछ व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मैं बांग्लादेश जा सकूं। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कानपुर में भारत के खिलाफ मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा आखिरी मैच होगा।’
Shakib Al Hasan: भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन ये मैच बांग्लादेशी दिग्गज का आखिरी मैच भी हो सकता है। आनन-फानन में किए ऐलान के पीछे मर्डर आरोप को भी एक वजह बताया जा रहा है, क्या है पूरी बात, आइए जानते हैं....
शाकिब अल हसन ने किया 'संयास का ऐलान'
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दो फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया है और कहा कि वो खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें Kanpur Test में जीत और टीम इंडिया ये कीर्तिमान रचने वाला बन जाएगा पहला देश
शाकिब अल हसन ने कानपुर टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि ‘मैंने बीसीबी से मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है। मैंने यह बात बीसीबी को बताई है, वे मुझसे सहमत हैं। वे सब कुछ व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मैं बांग्लादेश जा सकूं। अगर ऐसा नहीं होता है, तो कानपुर में भारत के खिलाफ मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा आखिरी मैच होगा।’
क्या है शाकिब का डर?
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी के सांसद रहे हैं। हसीना को वहां से अपदस्थ करके एक कार्यवाहक सरकार बनी है। कार्यवाहक सरकार ने शाकिब के विरुद्ध भी कई केस दर्ज किए हैं। इनमें हत्या का मामला भी शामिल है। ऐसे में उन्हें डर है कि बांग्लादेश पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार ना कर लिया जाए। इसी वजह से शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया है कि वो इस बात की गारंटी दें कि उनको बांग्लादेश में खेलने में कोई समस्या नहीं होगी।
ये भी पढ़ें Kanpur Test में अश्विन छू सकते हैं जादुई आंकड़ा, तमाम रिकॉर्ड कर रहे हैं बस कुछ 'खास' गेंदों का इंतजार!
आपको बता दें, शाकिब अल हसन की गिनती बांग्लादेश के सबसे सफल खिलाड़ियों में की जाती है। उन्होंने बांग्लादेश के लिए अभी तक 70 टेस्ट मैच में 4600 रन बनाए हैं और 242 विकेट भी चटकाए हैं। वहीं, उनके टी20I करियर की बात की जाए तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए कुल 129 मैच खेले हैं, जिसमें 2551 रन बनाए और 149 विकेट भी लिए है। वहीं, 247 वनडे मैच में शाकिब के नाम 7570 रन और 317 विकेट दर्ज हैं।