स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पाकिस्तानी प्लेयर्स का 20 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर रच दिया इतिहास
Indian Women Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। 10 साल के बाद दोनों टीमें टेस्ट जर्सी में आमने-सामने है। जहां पर कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसे टीम ने सही साबित किया और रनों का अंबार खड़ा कर दिया।
Indian Women Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। 10 साल के बाद दोनों टीमें टेस्ट जर्सी में आमने-सामने है। जहां पर कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसे टीम ने सही साबित किया और रनों का अंबार खड़ा कर दिया।
साउथ अफ्रीका बनाम भारतीय टीम
एक तरफ भारतीय मेंस क्रिकेट टीम को फाइनल में साउथ अफ्रीका से विदेशी धरती पर लोहा लेना है, तो दूसरी ओर देश में महिला टीम ने साउथ अफ्रीकी महिला खिलाड़ियों को जीत के लिए तरसा दिया है। मैच में भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मैच में दोनों ही प्लेयर्स ने शतक लगाए और बड़ी पारियां खेलीं। इन दोनों प्लेयर्स ने पाकिस्तानी महिला टीम का 20 साल पुराना एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
स्मृति मंधाना का शतक और शेफाली वर्मा को दोहरा शतक
View this post on Instagram
ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की। एक तरफ जहां स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली, तो शेफाली वर्मा ने दोहरा शतक जड़ दिया। पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों के बीच 292 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई, जो महिला टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर दी है। इससे पहले महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स के नाम था। पाकिस्तानी महिला टीम की ओपनर्स किरन बलूच और साजिदा शाह ने साल 2004 में टेस्ट क्रिकेट में 241 रनों की साझेदारी की थी। अब 20 साल बाद भारत की ओपनर्स ने इनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महिला टेस्ट क्रिकेट में मंधाना और शेफाली की जोड़ी पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बन गई है, जिसने 250 प्लस रनों की साझेदारी की है।
महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली प्लेयर्स:
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा- 292 रन
किरन बलूच और साजिदा शाह- 241 रन
कैरोलीन एटकिन्स और अरन ब्रिंडल- 200 रन
View this post on Instagram
सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली भारतीय महिला प्लेयर्स:
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा- 292 रन
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा- 167 रन
गुंजन बनर्जी और संध्या अग्रवाल- 153 रन
अंजू जैन और चंद्रकांता कौल- 132 रन
आपको बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन वन-डे मैच की सीरीज जीतने के बाद ये एकलौता टेस्ट मैच खेल रही है। इसके बाद महिला टीम इंडिया को तीन मैच की टी-20 सीरीज भी खेलनी है।