Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

SRH VS LSG: हैदराबाद में हेड-अभिषेक का तूफान, SRH ने LSG को 10 विकेट से हराया, चकनाचूर हुए कई रिकॉर्ड

SRH vs LSG: आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंदा। हैदराबाद ने लखनऊ से मिले 166 रन के लक्ष्य को महज 9.4 ओवर में चेज कर डाला।

SRH VS LSG: हैदराबाद में हेड-अभिषेक का तूफान, SRH ने LSG को 10 विकेट से हराया, चकनाचूर हुए कई रिकॉर्ड
Image Credit: Goggle

SRH vs LSG: आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से रौंदा। हैदराबाद ने लखनऊ से मिले 166 रन के लक्ष्य को महज 9.4 ओवर में चेज कर डाला।हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 89 रन की तूफानी पारी खेली।अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर नाबाद 75 रन जड़े। वहीं, LSG vs SRH मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया है। 

चौकों-छक्कों से आए 148 रन

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के सामने 166 रनों का लक्ष्य था। उन्होंने मात्र 58 गेंद खेलकर 167 रन बना डाले हैं। एक तरफ हेड ने अपनी पारी में 8 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं अभिषेक ने भी तबाही मचाते हुए 8 चौके और 6 छक्के लगाए। ये तथ्य हैरान कर देने वाला है कि SRH के बल्लेबाजों ने जो 167 रन बनाए हैं, उनमें से 148 तो चौकों और छक्कों की देन हैं। हेड और अभिषेक ने सिर्फ 19 रन भागकर लिए हैं।

हैदराबाद की IPL में लखनऊ पर पहली जीत

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री साल 2022 में हुई थी। तब से लेकर अब तक LSG का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से 4 बार हो चुका है। बुधवार को हुई भिड़ंत से पूर्व SRH और LSG 3 बार आमने-सामने आए थे और तीनों मौकों पर लखनऊ ने विजय प्राप्त की थी। मगर अब हैदराबाद ने LSG के खिलाफ अपनी पहली जीत को यादगार बना दिया है। इस 10 विकेट की हार को शायद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी कभी नहीं भूल पाएंगे।

सिर्फ तीसरी बार हुआ ये कमाल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ के लिए पहला छक्का केएल राहुल ने लगाया। इसके बाद 8वें ओवर में क्रुणाल पांड्या ने दो छक्के लगाए। इसी के साथ आईपीएल 2024 में 1000 छक्के पूरे हो गए हैं। आईपीएल के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है कि किसी एडिशन में 1000 से ज्यादा छक्के लगे हों। इससे पहले आईपीएल 2022 में 1062 छक्के और आईपीएल 2023 में 1124 छक्के लगे थे।