Live | Team India in T20 World Cup Final: कोच राहुल द्रविड की 'फाइनल बात', जानिए विश्वकप तक टीम इंडिया की पल-पल की अपडेट
Team India in T20 World Cup Final: भारतीय टीम ने बेहद आसानी से इंग्लिश टीम को हराने के बाद फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया, पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम के साथ 29 जून को जंग लडेगी। ऐसे में दिग्गजों की राय, मैदान से अपडेट, खिलाड़ियों की जानकारी और विरोधी टीम की तैयारी, सभी की पल-पल की अपेडट के लिए जुड़े रहिए भारत रफ़्तार के साथ....
Team India in T20 World Cup Final: भारतीय टीम ने बेहद आसानी से इंग्लिश टीम को हराने के बाद फाइनल में प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया, पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम के साथ 29 जून को जंग लडेगी। ऐसे में दिग्गजों की राय, मैदान से अपडेट, खिलाड़ियों की जानकारी और विरोधी टीम की तैयारी, सभी की पल-पल की अपेडट के लिए जुड़े रहिए भारत रफ़्तार के साथ....
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड का कोचिंग कार्यकाल खत्म होने वाला है। टी-20 विश्वकप 2024 के साथ ही वो टीम इंडिया की ड्रेसिंग रुम का हिस्सा नहीं होंगे, जिसको लेकर उन्होंने कुछ भावुक बातें कही हैं।
🗣️🗣️“𝐅𝐨𝐧𝐝𝐞𝐬𝐭 𝐦𝐞𝐦𝐨𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐈 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭”
— BCCI (@BCCI) June 28, 2024
An eventful coaching journey in the words of #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid, who highlights the moments created beyond the cricketing field ✨👏
𝘾𝙤𝙢𝙞𝙣𝙜 𝙎𝙤𝙤𝙣 on… pic.twitter.com/iiSb3LxgZ1
IND VS South Africa: फाइनल के लिए मैदान पर क्रिस गैफ़नी और रिचर्ड इलिंगवर्थ अंपायर होंगे। साथ ही टीवी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो होंगे।
UMPIRES FOR INDIA vs SOUTH AFRICA T20I WORLD CUP FINAL: 🏆
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 28, 2024
On field: Chris Gaffaney, Richard Illingworth
TV umpire: Richard Kettleborough
4th umpire: Rodney Tucker pic.twitter.com/ILcBl9wp6S
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस पहुंची।
भारतीय टीम में हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर अवॉर्ड दिया जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग में दिनेश कार्तिक के हाथों ऋषभ पंत को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया।
View this post on Instagram
रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बचाव किया। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली की फॉर्म के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली क्वालिटी प्लेयर हैं, कोई भी खिलाड़ी इस दौर से गुजर सकता है, हम उनकी क्लास को समझते हैं और हम इन सभी बड़े मैच में उनके महत्व को समझते और जानते हैं। फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं रही है, जब आपने 15 साल तक क्रिकेट खेला हो, तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती, वह अच्छे दिख रहे हैं, उनके इरादे वही हैं। वह शायद फाइनल के अपना सर्वश्रेष्ठ बचा कर रख रहे हैं, हम फाइनल के लिए बिल्कुल कोहली का समर्थन करेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमी फाइनल में इंग्लैड को हराकर फाइनल में एंट्री की है। अब 29 जून को टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के साथ मैच खेलेगी।
View this post on Instagram