Team India T20 Captain: टी20 में कप्तानी की रेस में पिछड़े हार्दिक ? गौतम गंभीर के फैसले ने सभी को चौंकाया
Team India T20 Captain: टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान की रेस में हार्दिक पांड्या पिछड़ते नजर आ रहे है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आगमी सीरीज में गोतम गंभीर के चहेते को कप्तानी मिल सकती है.
भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्वकप 2024 का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया था. जिसके तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से भारत के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या का कप्तान बनना तय माना जा रहा था, लेकिन अब वो इस रेस में पिछड़ते दिखाई दे रहे. सूर्य कुमार यादव का आगामी सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ कप्तान बनना तय माना जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 टी20 मैचों में कप्तानी करने वाले सूर्य कुमार यादव भारत के नए हेड कोच गोतम गंभीर और चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष अजीत आगकर की पहली पसंद बताए जा रहे है.
गौतम गंभीर ने हार्दिक से की बात
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में कहा गया है कि हार्दिक को रोहित की जगह टी20 कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है, लेकिन उनकी फिटनेस संबंधी चिंताओं और कार्यभार प्रबंधन के कारण सूर्यकुमार को यह पद मिल सकता है। पिछले एक साल में हार्दिक चोटों के कारण कई मैच मिस कर चुके हैं।
पता चला है कि गंभीर और अगरकर ने पंड्या से योजना में इस बदलाव के बारे में बात की और उन्हें बताया कि स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए दीर्घकालिक विकल्प को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
सूत्र ने बताया कि, "हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत के टी20 उपकप्तान थे। वह पूरी तरह से फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें टीम की अगुआई करनी थी, लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि स्काई न केवल श्रीलंका सीरीज के लिए बल्कि 2026 विश्व कप तक भी टीम के संभावित कप्तान होंगे।"
वनडे सीरीज में बाहर होंगे हार्दिक
हार्दिक पांड्या "व्यक्तिगत कारणों" से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान ब्रेक लेंगे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 27 से 30 जुलाई तक पल्लेकेले में खेले जाएंगे, इसके बाद एकदिवसीय मैच 2 से 7 अगस्त तक कोलंबो में खेले जाएंगे।