Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन दो खिलाड़ी को टीम में नहीं मिला मौका, चयनकर्ताओं के फैसले ने भारतीय फैंस को चौंकाया

IND VS SL T20 Series: भारत गौमत गंभीर की कोचिंग के अंडर 27 जुलाई से अपनी पहली टी20 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलने जा रहा है. इस बार चयनकर्ताओं के कई फैसलों ने भारतीय फैंस को चौंकाया है. 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इन दो खिलाड़ी को टीम में नहीं मिला मौका, चयनकर्ताओं के फैसले ने भारतीय फैंस को चौंकाया

टी20 विश्प कप में भारत को जीताने में अहम भूमिका निभाने कलई स्पिनर कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू होने वाले टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया. जबकि बीते कुछ सालों से कुलदीप यादव टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर गेंदबाज की भूमिका में नजर आ रहे है. भारत के दूसरे बार टी20 खिताब अपने नाम करने में कुलदीप यादव की अहम भूमिका निभाई थी. चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव की जगह टीम में रवि विश्नोई और वाशिंगटन सुंदर को जगह मिली है. 

‘कुलदीप को श्रीलंका दौरे में जगह ना मिलना हैरान करने वाला है’

पूर्व क्रिकेटर आकाश चौपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा,"कुलदीप यादव का नाम टी20 क्रिकेट में नहीं है। यह बहुत ही आश्चर्यजनक है, क्योंकि वह खिलाड़ी अभी-अभी विश्व कप जीतकर आया है, लेकिन उसका नाम टी20 क्रिकेट में नहीं है। क्या कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है? वह वनडे सेटअप के साथ जा रहा है। मुझे नहीं पता कि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्यों नहीं खेल रहा है।"

 

रविंद्र जडेजा को वनडे टीम पर नहीं मिला मौका

भारत टीम के ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 विश्प जीतने के बाद दूसरे दिन टी20 से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. लेकिन वनडे फॉर्मेट में मौजूद होने के बावजूद उनको टीम में जगह नहीं दी गई. जडेजा के टीम मे ना होने पर आकाश चौपड़ ने कहा,”युजी चहल का नाम भी दिमाग में आता है। आप अभी विश्व कप का हिस्सा थे। उसके बाद, आप कहीं नहीं हैं। रवींद्र जडेजा भी वनडे क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं। वहां क्या हो रहा है? वह खुद टी20आई से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वनडे में उपलब्ध होते। अगर वह उपलब्ध हैं और इसके बावजूद उन्हें नहीं खेला जा रहा है, तो क्या टीम इंडिया ने किसी और दिशा में देखना शुरू कर दिया है?"

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

टी20  टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा