Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Ind vs Ban: विराट कोहली के साथ लौटी उनकी 'पुरानी बीमारी', अपना चौथा मैच खेल रहे गेंदबाज ने उठाया फायदा!

Ind vs Ban: विराट कोहली ने टेस्ट की लास्ट 10 टेस्ट पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक भी जमाए हैं। लेकिन टेस्ट मैच से वह करीब 9 महीने से दूर थे और टी20 क्रिकेट खेल रहे थे, जिसका असर चेन्नई में देखने को मिला।

Ind vs Ban: विराट कोहली के साथ लौटी उनकी 'पुरानी बीमारी', अपना चौथा मैच खेल रहे गेंदबाज ने उठाया फायदा!
Virat Kohli

Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरु हो चुकी है और उम्मीद से बिल्कुल अलग कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत 100 रन पूरे होने से पहले ही पवेलियन भी लौट गए हैं। इन विकेट्स में सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली के आउट होने की है। टेस्ट क्रिकेट में करीब 9 महीने बाद वापस लौटे किंग कोहली का बल्ला नहीं चला और वो एक बार फिर से जल्दी आउट होकर लौट गए।

सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए विराट

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला टेस्ट सीरीज में धमाल मचाएगा, ऐसा माना जा रहा था। लेकिन एक बार फिर वो जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ हो रहे मुकाबले विराट फ्लॉप हो गए। वो पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने उनका शिकार किया। महमूद ने आउट साइड ऑफ पर फुल लेंथ की गेंद फेंकी। इस पर विराट खेलने गए और विकेटकीपर लिट्टन दास को एक आसान कैच थमा दिया। वह एक बेहद ही खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए। महमूद ने इसके साथ भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया। इसके पहले वो रोहित शर्मा और शुभमन गिल को आउट कर चुके थे।

ये भी पढ़ें विराट कहेंगे गौतम से 'अग्रेसन' की गंभीर बात, दोनों खिलाड़ियों को साथ जवाब देते देख फैंस खुश!

कैसे आउट हुए विराट?

विराट कोहली ने टेस्ट की लास्ट 10 टेस्ट पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक भी जमाए हैं। लेकिन टेस्ट मैच से वह करीब 9 महीने से दूर थे और टी20 क्रिकेट खेल रहे थे, जिसका असर चेन्नई में देखने को मिला। उन्होंने आउटसाइड ऑफ की गेंद को खेलने की कोशिश में अपनी विकेट गंवा दी। हसन महमूद ने शरीर से दूर गेंद फेंकी थी, जो पड़कर और चौथे स्टंप की तरफ जा रही थी। कोहली इस गेंद को छेड़ने गए और 6 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में आउट हो गए।

हसन महमूद का ये चौथा मैच

हसन महमूद का ये चौथा मैच है। लेकिन उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत का विकेट लिया है। बांग्लादेसी कप्तान ने गेंदबाज की लय को देखते हुए उनके 10 ओवर्स डलवा लिए हैं। ह