Team India की अगली सीरीज में गौतम गंभीर नहीं होंगे हेड कोच, इस दिग्गज को मिली ये जिम्मेदारी
VVS Laxman Head Coach: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से करेगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी दी है। गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे की वजह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के साथ नहीं रहेंगे।
VVS Laxman Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हार चुकी है। हालांकि सीरीज का आखिरी मैच 1 नंवबर से खेला जाना है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिंड़त के बाद साउथ अफ्रीका टीम के साथ चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। लेकिन इस आगामी सीरीज में टीम के हेड कोच गौतम गंभीर नहीं, बल्कि दूसरे भारतीय दिग्गज को बनाया गया है।
गौतम गंभीर नहीं होंगे साउथ अफ्रीका दौरे पर हेड कोच
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से करेगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी दी है। गौतम गंभीर टीम के हेड कोच हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे की वजह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम के साथ नहीं रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे गंभीर
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। इसी दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज होनी है यही वजह है कि वीवीएस लक्ष्मण जो कि एनसीए के हेड हैं वो टीम के साथ कोच बनकर जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 मुकाबले 8, 10, 13 और 15 नवंबर को खेले जाएंग, मुकाबले डरबन, ग्कबेर्हा, सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में होंगे।
भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर),हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह,अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और यश दयाल।