Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Mohammad Rizwan बने पाकिस्तान टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से करेंगे कप्तानी का आगाज!

मोहम्मद रिजवान व्हाइट बॉल में नेशनल टीम की कमान पहली बार संभालते दिखाई देंगे, हालांकि उनके पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का काफी अनुभव है। वह पाकिस्तान की क्रिकेट लीग में भी कप्तानी करते हुए और अपनी टीम को खिताब भी जीता चुके हैं।

Mohammad Rizwan बने पाकिस्तान टीम के लिमिटेड ओवर कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से करेंगे कप्तानी का आगाज!

बाबर आज़म के कप्तानी छोड़ने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ था। तो अब पाक टीम के कप्तान पद के लिए नाम का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए पाक टीम का नया कप्तान चुन लिया गया है।

कौन बना पाकिस्तान टीम का कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नया कप्तान चुन लिया है। पाकिस्तान के नए व्हाइट बॉल टीम के कप्तान का ऐलान पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने लाहौर में एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में किया। मोहसिन नकवी ने ऐलान किया कि मोहम्मद रिजवान अब पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम के कप्तान होंगे। वहीं, सलमान आगा को उपकप्तान बनाया गया है। मोहम्मद रिजवान टीम की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाक टीम सीरीज खेलेगी और वो जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे। तब सलमान आगा कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। आपको बता दें, पाक टीम को 4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज की शुरुआत करनी है।

ये भी पढ़ें Agni Chopra: पिता फिल्मकार, मां पत्रकार और बेटा क्रिकेटर, रणजी में धमाल मचाकर Team India में एंट्री का खटखटाया दरवाजा

मोहम्मद रिजवान को है कप्तानी का अनुभव!

मोहम्मद रिजवान व्हाइट बॉल में नेशनल टीम की कमान पहली बार संभालते दिखाई देंगे, हालांकि उनके पास घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का काफी अनुभव है। वह पाकिस्तान की क्रिकेट लीग में भी कप्तानी करते हुए और अपनी टीम को खिताब भी जीता चुके हैं। इससे पहले वह टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 2020-21 के न्यूजीलैंड दौरे पर 2 टेस्ट मैच खेले थे। हालांकि तब पाक को हार का सामना करना पड़ा था।

मोहम्मद रिजवान का करियर

32 साल के मोहम्मद रिजवान व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे अहम बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 74 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने वनडे में उन्होंने 40.15 के औसत से 2088 बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं। वहीं, टी20 में वह 48.72 के औसत से 3313 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 अर्धशतक और 1 शतक निकला है।