चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर शोएब अख्तर ने दे दिया भड़काने वाला बयान, बोले 'इंडिया जाओ वहीं मारकर आओ' Watch Video
शोएब अख्तर ने कहा कि ज्यादा रेवेन्यू मिले, इस पर पाकिस्तान का फैसला एकदम सही है। लेकिन बात अगर भविष्य में भारत जाकर ICC टूर्नामेंट खेलने की है तो लगता है कि उस पर पाकिस्तान पीछे नहीं हटना चाहिए। उसे दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया जाओ, वहीं खेलो और उन्हें वहीं मारके आओ।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वेन्यू को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच असहमति के चलते टुर्नामेंट को लेकर कई सवाल है। अब मामला आईसीसी के हाथ में है, जहां पर पाकिस्तान बोर्ड द्वारा दो कंडीशन रखी गई हैं। इन कंडीशन में रेवेन्यू और पाकिस्तान टीम के भारत न जाने की बात कही गई है। जिसपर अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने एक भड़कीला बयान दे दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी की उलझन के बीच शोएब अख्तर का बयान
Hybrid Model pehle decide ho gaya tha. Shoaib Akhtar
— iffi Raza (@Rizzvi73) December 1, 2024
VC PTV sports official pic.twitter.com/6nZEthwHH3
शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी चैनल से इंटरव्यू देते हुए कहा कि टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल में खेले जाने पर वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की रेवेन्यू बढ़ाने वाली बात से सहमत हैं। हालांकि वो PCB की दूसरी डिमांड से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम क्यों नहीं जाएगी इंडिया, जरूर जानी चाहिए।
रेवेन्यू बढ़ाने की मांग से सहमत हैं शोएब
शोएब अख्तर ने कहा कि ज्यादा रेवेन्यू मिले, इस पर पाकिस्तान का फैसला एकदम सही है। लेकिन बात अगर भविष्य में भारत जाकर ICC टूर्नामेंट खेलने की है तो लगता है कि उस पर पाकिस्तान पीछे नहीं हटना चाहिए। उसे दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडिया जाओ, वहीं खेलो और उन्हें वहीं मारके आओ।
ये भी पढ़ें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या रोहित शर्मा फिर से दोहरा सकते हैं साल 2018 का अपना कारनामा!
आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ताजा डेवलपमेंट के मुताबिक, भारत के मैच दुबई में होंगे। उसके अलावा भारत अगर सेमीफाइनल और फाइनस में पहुंचता है तो वो दोनों मैच भी वहीं होंगे। लेकिन, अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में नहां पहुंचा तो फिर वो दोनों मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।