Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कौन है टीम इंडिया की 'रफ्तार का किंग', जिसने अभी से बढ़ाई बांग्लादेश के बल्लेबाजों में दहशत, पढ़ें एक क्लिक में

IPL 2024 में मयंक ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर कोहराम मचा दिया है।

कौन है टीम इंडिया की 'रफ्तार का किंग', जिसने अभी से बढ़ाई बांग्लादेश के बल्लेबाजों में दहशत, पढ़ें एक क्लिक में

मयंक को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। वह बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में अपनी तूफानी गेंदबाजी से कहर बरपाएंगे। मयंक इस समय पूरी तरह फिट हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जादू बिखेरने के लिए रेडी हैं।

ये भी पढ़िए- BCCI ने T20 सीरीज के लिए 'स्क्वाड' का किया ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका 

इधर बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के मैच में बारिश ने खलल डाला उधर BCCI ने टी-20 सीरीज में कई ऐसे खिलाड़ियों का टी-20 टीम में सेलेक्शन किया है जिसने अभी से बल्लेबाजों के दिल की धड़कनें बढ़ा दी है. जी हां ये नाम कोई पुराना नहीं बल्कि टीम इंडिया के शोएब अख्तर कहे जाने वाले मयंक यादव का है, जिन्हें पहली बार टीम इंडिया में खेलने का चांस मिला है. ये वही खिलाड़ी है जिसने IPL में ऐसी धुआंधार गेंदबाजी की थी जिसने दिग्गज क्रिकेटरों को भी हैरान कर दिया था, हालांकि लेकिन चोट के चलते वो जल्द ही IPL टीम से बाहर हो गए थे लेकिन अब उन्हें फिर से अपना जौहार दिखाने का मौका मिला है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली से आने वाले 22 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा रफ्तार की गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को दहला दिया था. इस दौरान उन्होंने पहले 155.8 kmph की उस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली और फिर अगले ही मैच में 156.7 kmph के साथ उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. हालांकि मयंक सिर्फ 4 मैच ही खेल पाए थे, जिसमें उन्होंने 7 विकेट लिए थे. एक मैच के दौरान वो हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. 

इसके बाद से ही वो बीसीसीआई की निगरानी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे और अब उन्हें पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया है.

156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी

IPL 2024 में मयंक ने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर कोहराम मचा दिया है। मयंक यादव आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा हैं। उन्हें भविष्य का उभरता सितारा बताया जा रहा है। मयंक यादव ने आईपीएल के 17वें सीजन में डेब्यू किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदों से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि मयंक ज्यादा मैच नहीं खेल पाए और चोटिल हो गए। दिल्ली में जन्मे मयंक 22 साल के हैं। उन्होंने आईपीएल में एलएसजी की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। मयंक ने पंजाब के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को out किया था. उन्हें IPL के पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. आरसीबी के खिलाफ दिखाया था रफ्तार का जादू मयंक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू आईपीएल मैच में 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे. मयंक ने आईपीएल 2024 में 155.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया था. इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था. मयंक अपनी रफ्तार की वजह से रातों-रात स्टार बन गए थे. उन्होंने आईपीएल के पहले दो मैचों में 6 विकेट लिए थे और उन्हें लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था. मयंक यादव ने मैक्सवेल-बेयरस्टो को किया परेशान मयंक यादव ने अपनी धारदार गेंदबाजी से ग्लेन मैक्सवेल और जॉनी बेयरस्टो जैसे बेहतरीन इंटरनेशनल खिलाड़ियों को परेशान किया था, जिसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वापसी की थी. लेकिन इस मैच में वह 3.1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़कर चले गए थे. इसके बाद एलएसजी ने मयंक के पेट में चोट की पुष्टि की। मयंक को उसी जगह चोट लगी है, जहां उन्हें तीसरे मैच में चोट लगी थी।

मयंक का घरेलू करियर

मयंक यादव ने 1 फर्स्ट क्लास मैच में 2 विकेट लिए हैं, जबकि 17 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 34 विकेट दर्ज हैं। 17 जून 2002 को नई दिल्ली में जन्मे मयंक ने 14 टी20 मैचों में 19 विकेट लिए हैं।