Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Amethi Murder Case: योगी सरकार ने किया 'तगड़ा' इलाज, एनकाउंटर में घायल आरोपी चंदन वर्मा,पढ़ें पूरी खबर

अमेठी में शिक्षक परिवार हत्याकांड का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि चंदन भागने की कोशिश कर रहा था। योगी सरकार का साफ संदेश अपराधियों को बख्शेगी नहीं।

Amethi Murder Case:  योगी सरकार ने किया 'तगड़ा' इलाज, एनकाउंटर में घायल आरोपी चंदन वर्मा,पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का साफ संदेश है अपराध करने वालों को सरकार बख्शेगी नहीं। चाहे उसे कहीं से भी ढूंढकर लाना पड़े यूपी पुलिस ये काम भी करेगी। इसकी बानगी भी तक देखने को मिली जब अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंट में घायल हो गया। पुलिस की मानें तो आरोपी पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस को गोली चलानी पड़ी, चंदन वर्मा को पैर में गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढ़ें- Amethi Murder Case: पहले किए माता के दर्शन फिर बरसाईं गोलियां, अब हुआ आरोपी और मृतक महिला के बीच संबंधों का खुलासा!

भागने की फिराक में था चंदन शर्मा

बताया जा रहा है, मोहनगंज थानाक्षेत्र में पुलिस आरोपी चंदन वर्मा को पूछताछ के बाद हथियार बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में वह पिस्टल छीनकर भागने लगा। गौरतलब है, अमेठी में शिक्षक, सुनील भारती, पत्नी पूनम और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या मार कर दी थी। चंदन वर्मा ने प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया था। वह मर्डर के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने उसे जेवर टोल प्लाजा से अरेस्ट किया था। 

शिक्षक हत्याकांड से दहला अमेठी

बता दें, अमेठी स्थित शिवरतनगंज के भवानी चौराहे पर सरकारी टीचर सुनील कुमार परिवार के साथ किराये के मकान में रहते थे। बीते गुरुवार कोदेर शाम घर में घुसकर बदमाशों ने सुनील,पत्नी पूनम और छह वर्षीय बेटी दृष्टि- एक वर्षीय सुनी को गोली मार दी थी। घटना के बाद चंदन मौके से फरार हो गया था। उसने खुद को भी गोली मारने का प्रयास हालांकि सफल नहीं हो पाया। शुरुआती जांच में पता चला कि वह इतने गुस्से में था कि उसके सामने जो भी आया वह उसे गोली मारते चला गया।

व्हाट्सएप स्टेटस से पुलिस को मिला सुराग

इससे इतर पुलिस की शुरुआती जांच में चंदन वर्मा का नाम सामने आया था। जहां ढेड़ महीने पहले शिक्षक की पत्नी पूनम ने चंदन के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी बात से आरोपी नाराज था। उसने अपने स्टेटस में लिखा था कि जल्द ही 5 लोग मरने वाले हैं और मैं ये करके दिखाऊंगा। आरोपी का लंबे वक्त से पूनम से प्रेम-प्रसंग था। जब ये बात टीचर को पता चली तो मामला बिगड़ गया और परिवार की खातिर पूनम से चंदन से दूरी बनाना शुरू कर दी बस यही बात उसे रास नहीं आई और उसने गुस्से में पूरे परिवार की निर्मम हत्या कर दी।