बहराइच हिंसा: राम गोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार में पहुंचे Bjp विधायक...दे दिया बड़ा बयान, पढ़िए पूरी खबर
इससे पहले विधायक और स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गया। इस हंगामे के बाद सीएम योगी भी एक्शन में हैं।
बहराइच के महसी महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बीच प्रशासन पूरी तरह तैनात है. इस बीच परिजनों ने रामगोपाल का अंतिम संस्कार कर दिया है. महसी विधायक सुरेश्वर सिंह भी रामगोपाल मिश्रा के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे.
ये भी पढ़िए- सुधरने का नाम नहीं ले रहे हालात, बहराइच में फिर बवाल!
पुलिस ने हिंदुओं पर किया लाठीचार्ज
उन्होंने कहा कि कल माता की मूर्ति ले जाई जा रही थी, उसमें गाना बज रहा था, तभी एक व्यक्ति आया और डीजे का लीड हटा दिया. विधायक ने आगे पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि डीजे का लीड हटाने वाले की गलती है. पुलिस ने हिंदुओं पर लाठीचार्ज किया, लेकिन डीजे बंद कराने वाले को गिरफ्तार नहीं किया गया. इसके बाद मोहम्मद हामिद के बेटे ने रामगोपाल को घर में खींचकर गोली मार दी और उसके पैर के नाखून भी उखाड़ लिए. दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो- विधायक महसी विधायक का कहना है कि पुलिस घर के अंदर नहीं गई और रामगोपाल के भाई दूसरे घर गए और उनका शव लेकर आए. अस्पताल के बाद लोग सड़क पर बैठ गए, लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने भी कहा है कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश बहराइच पहुंचे
इससे पहले विधायक और स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गया। इस हंगामे के बाद सीएम योगी भी एक्शन में हैं। एडीजी खुद फील्ड में उतर आए हैं। सीएम योगी के निर्देश के बाद गृह विभाग के सचिव संजीव गुप्ता और एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश बहराइच पहुंच गए हैं। मामले में 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है।