Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

18वीं लोकसभा में जेल से बाहुबली भर रहे हैं दम, चुनावों में बाहुबलियों का बोलबाला, पुर्वांचल में सबसे ज्यादा बाहुबली

देश में लोकसभा चुनावों में बाहुबलियों को टिकट देने में कोई भी पार्टी पीछे नहीं है लोकतंत्र के महापर्व पर बाहुबलियों और दबंगों की छाया बनी रहती है इनके आगे खड़े होने की, किसी पार्टी नेता की हिम्मत भी नहीं होती है18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में इस बार भी उत्तर प्रदेश में कई ऐसे माफिया और बाहुबली हैं, जो जेल में बंद होने के बावजूद अप्रत्यक्ष रूप से दखल दे रहे हैं

18वीं लोकसभा में जेल से बाहुबली भर रहे हैं दम, चुनावों में बाहुबलियों का बोलबाला, पुर्वांचल में सबसे ज्यादा बाहुबली

देश में लोकसभा चुनावों में बाहुबलियों को टिकट देने में कोई भी पार्टी पीछे नहीं है लोकतंत्र के महापर्व पर बाहुबलियों और दबंगों की छाया बनी रहती है इनके आगे खड़े होने की, किसी पार्टी नेता की हिम्मत भी नहीं होती है18वीं लोकसभा के लिए हो रहे आम चुनाव में इस बार भी उत्तर प्रदेश में कई ऐसे माफिया और बाहुबली हैं, जो जेल में बंद होने के बावजूद अप्रत्यक्ष रूप से दखल दे रहे हैं

चुनावों में बाहुबलियों का बोलबाला

18वीं लोकसभा चुनावों में बाहुबलियों का बोलबाला लगभग खत्म हो गया है उत्तर प्रदेश से अतीक अहमद, खान मुबारक, मुन्ना बजरंगी, संजीव जीवा माहेश्वरी, जैसे माफियाओं का खात्मा हो गया बुंदेलखंड के जंगलों से ददुआ ठोकिया, गौरी यादव जैसे डकैत का नाम नहीं बचा कुल मिलाकर यूपी के सियासी इतिहास में यह पहला चुनाव है जिसमें डकैतों और माफियाओं का दखल अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच पहुंच गया है इसके बावजूद सियासत के कई महारथी इस बार भी जेल के अंदर से अपनी सियासी धमक को दिखाने में जुटे हैं जेल में बंद इन बाहुबलियों का दखल इस बार के चुनाव में न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है इसके बावजूद सियासत के कई महारथी इस बार भी जेल के अंदर से अपनी सियासी धमक को दिखाने में जुटे हैं जेल में बंद इन बाहुबलियों का दखल इस बार के चुनाव में बेहद अहम है

चुनावों में बाहुबलियों की अग्निपरिक्षा

धनंजय सिंह- जौनपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने एक मामले में 7 साल की सजा सुनाई है2022 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही धनंजय सिंह जौनपुर सीट से चुनाव लड़ें हैं। धनंजय सिंह की लड़ाई सीधे भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से है। इनका मुकाबला जौनपुर से बीजेपी के कृपा शंकर सिंह से हैधनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं

अफजाल अंसारी- मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैंगाजीपुर सीट के साथ-साथ आसपास की कई अन्य सीटों पर असर देखने को मिल रहा है। मुख्तार अंसारी की मौत सबसे बड़ा फैक्टर बनकर उभरा हैगाजीपुर और आस-पास  मुस्लिम वोटबैंक में ध्रुवीकरण हुआ हैकासगंज जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के साथ साथ यह चुनाव बिना मुख़्तार अंसारी के अंसारी परिवार की जनता में पकड़ को तय करेगा

उदयभान करवरिया- इलाहाबाद और फूलपुर सीट पर ब्राह्मण वोट बैंक कीअच्छी खासी पकड़ है।  उदयभान करवरिया प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं। उदयभान की पत्नी नीलम करवरिया बीजेपी से  2017 में मेजा सीट से जीत हासिल की थी अतीक के करीबी रहे उदयभान करवरिया के लिए चुनाव उनका वर्चस्व भी तय करेगा

इरफान सोलंकी- कानपुर से समाजवादी पार्टी के नेता इरफान सोलंकीमुस्लिम वोट बैंक का चेहरा हैंइरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैंइरफान सोलंकी ने हमेशा खुद को राजनीतिक शिकार बताया हैइरफान सोलंकी खुद को मजलूम बताकर लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं

विजय मिश्रा- बाहुबली विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद हैभदोही और उसके आसपास के इलाके में विजय मिश्रा का अच्छा खासा रसूख रहा हैयूपी सरकार ने विजय मिश्रा के साम्राज्य को बुलडोजर से मिट्टी में मिला दिया है। बीजेपी के खिलाफ विजय मिश्रा अपने आपको राजनीति का शिकार बता रहे हैंभाजपा ने भदोही लोकसभा सीट से विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया है

रिजवान ज़हीर- समाजवादी पार्टी के रिजवान ज़हीर ललितपुर जेल में बंद हैंबलरामपुर लोकसभा सीट से दो बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद और तुलसीपुर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे हैं।

आजम खान- आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैंआजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और बेटा अब्दुल्ला हरदोई जेल में बंद हैंजेल में बंद आजम खान के लिए अग्निपरीक्षा।

2024 के लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी और निर्दलिय चुनाव लड़ रहे बाहुबलियों से बसपा और बीजेपी ने दूरी बनाई है यूपी में योगी आदित्यनाथ लगातार बाहुबलियों के खिलाफ सरकार के एक्शन को अपनी उपलब्धी बता रहे हैं देखना होगा की चुनावों में बाहुबलियों का वर्चस्व उनके कितने काम आता है