Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

रायबरेली से दिनेश सिंह पर BJP ने लगाया दांव, 2019 में भी सोनिया गांधी के खिलाफ उतरे थे मैदान में

बीजेपी ने आखिरकार रायबरेली लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म कर दिया है. नामांकन के ठीक एक दिन पहले रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. काफी लंबे समय से ऐसा माना जा रहा था कि अगर प्रियंका गांधी रायबरेली से पर्चा दाखिल करती हैं तो बीजेपी किसी बड़े चेहरे पर इस बार दांव खेलेगी, लेकिन कांग्रेस ने अभी भी इस सीट को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं की है.

बीजेपी ने आखिरकार रायबरेली लोकसभा सीट पर सस्पेंस खत्म कर दिया है. नामांकन के ठीक एक दिन पहले रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. काफी लंबे समय से ऐसा माना जा रहा था कि अगर प्रियंका गांधी रायबरेली से पर्चा दाखिल करती हैं तो बीजेपी किसी बड़े चेहरे पर इस बार दांव खेलेगी, लेकिन कांग्रेस ने अभी भी इस सीट को लेकर सस्पेंस खत्म नहीं की है.

सोनिया गांधी के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

बीजेपी से प्रत्याशी बनाए गए राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनियां गांधी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है. 2019 में लोकसभा चुनाव में भी दिनेश प्रताप सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया था. 2019 में भले ही दिनेश जीत न पाएं हों फिर भी उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी को जबरदस्त टक्कर दी थी और इस वजह से सोनिया गांधी की जीत का अंतर कम हो गया था.

बता दें कि रायबरेली से दिनेश सिंह के अलावा कई नामों को लेकर चर्चा हो रही थी. माना जा रहा था कि इस बार बीजेपी पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय या वरुण गांधी पर दांव लगा सकती है. लेकिन बीजेपी ने स्थानीय चेहरे पर दूसरी बार दांव लगाते हुए दिनेश प्रताप सिंह को ही चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस में थे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले 2018 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और पार्टी ने उन्हें चुनाव मैदान में भी उतारा था.