Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी, अधिकारियों ने कसी कमर... जानें पहले चरण में कहां-किन सीटों पर होगी वोटिंग...

लोकसभा चुनाव 2024 की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। पहले चरण का मतदान कल होगा। जिसमें देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जायेंगे। पहले चरण की वोटिंग में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि बाकी के 11 राज्यों की कुछ सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी, अधिकारियों ने कसी कमर... जानें पहले चरण में कहां-किन सीटों पर होगी वोटिंग...

लोकसभा चुनाव 2024 की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। पहले चरण का मतदान कल होगा। जिसमें देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जायेंगे। पहले चरण की वोटिंग में 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि बाकी के 11 राज्यों की कुछ सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

पहले चरण का मतदान

जिला

सीट

जिला

सीट

तमिलनाडु

39

असम

5

राजस्थान

12

बिहार

4

उत्तर प्रदेश

8

पश्चिम बंगाल

3

मध्य प्रदेश

6

मणिपुर

2

छत्तीसगढ़

1

त्रिपुरा

1

कुल सीट

120

 

चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज में कुल 1,625 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। जिनमें 1,491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें महिलाएं केवल 8% हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने 1,618 उम्मीदवारों के हलफनामे में दी गई। जानकारी पर एक रिपोर्ट तैयार की इनमें से 16% यानी 252 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं, 450 यानी 28% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। 10 ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है, जबकि तीन के पास 300 से 500 रुपए की संपत्ति है।

कितने बजे तक होगा मतदान?

चुनाव आयोग की ओर से तय किए गए कर्यक्रम के अनुसार पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे शुरू होगी और शाम 5:00 बजे समाप्त होगी। हालांकि जो लोग पहले से लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट डालने के लिए एक घंटा का बफर टाइम दिया जाएगा।

चुनावी तैयारियों के लिए निर्देश

इस दौरान चुनाव आयोग ने कुछ मामलों को छोड़ कर मोटे तौर पर इसके पालन पर संतोष जताया और उम्मीद जताई कि राजनीतिक दल व प्रत्याशी आगे भी आदर्श आचार संहिता का ठीक तरीके से पालन करेंगे। आयोग ने इस दौरान सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और मैदानी अमले को चुनावी तैयारियों को पुख्ता रखने के भी निर्देश दिए है।

सुरक्षा से जुड़े इंतजामों को विशेष ध्यान

पहले फेज की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा से जुड़े इंतजामों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। साथ ही चुनाव आयोग का कहना है कि गड़बडि़यां मिलने पर उनकी जिम्मेदारी तय होगी। इस दौरान सुरक्षा से जुड़े इंतजामों को विशेष रूप से परखने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग के मुताबिक चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से अब तक यानी एक महीने में सात राजनीतिक दलों के 16 प्रतिनिधि मंडलों ने इसके उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों को लेकर मुलाकात की है।

वीवीपीएटी भी रहेगी मौजूद

मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपीएटी को वीवीपीएटी कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा। कंट्रोल यूनिट को पीठासीन अधिकारी की टेबल या मतदान अधिकारी के टेबल पर रखना होगा। इसके बाद ही मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और आम मतदाता वोट कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान की प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी बनाए रखने के सारे उपाय आयोग द्वारा अपनाए जाएंगे।

इस बीच आयोग व राज्यों के स्तर पर आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी करीब दो सौ शिकायतें दर्ज की गई। इसमें से 169 मामलों पर कार्रवाई भी की गई है। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से यह भी कहा है कि वह चुनाव में सभी दलों और प्रत्याशियों के साथ एक समान और प्रारदर्शी व्यवहार रखें। यह भी सुनिश्चित करें कि सभी को चुनाव लड़ने के समान अवसर मुहैया हो। गौरतलब है कि पहले चरण में लोकसभा की 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है।