Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

चुनाव आए, बयानबाज़ी की बहार लाए, पीलीभीत को पेरिस बनाएंगे जितिन प्रसाद !

लोकसभा चुनाव की वोटिंग के लिए अब बस कुछ ही समय बाकी है और नेताओं की बयानबाजी का दौर भी जोरों शोरों से चल रहा है. पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कुछ दिन पहले अपनी सभा में कहा था कि अगर मुझे पहले पता होता तो मैं पीलीभीत को बंबई बना देता.

चुनाव आए, बयानबाज़ी की बहार लाए, पीलीभीत को पेरिस बनाएंगे जितिन प्रसाद !

लोकसभा चुनाव की वोटिंग के लिए अब बस कुछ ही समय बाकी है और नेताओं की बयानबाजी का दौर भी जोरों शोरों से चल रहा है. पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कुछ दिन पहले अपनी सभा में कहा था कि अगर मुझे पहले पता होता तो मैं पीलीभीत को बंबई बना देता. जितिन के बयान को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनपर तंज कसा था. ऐसे में अब जितिन प्रसाद वरूण गांधी और मेनका गांधी की तरह पीलीभीत की जनता के बीच रिश्तों की बात कह रहे हैं कि वो पीलीभीत को पेरिस बना देते. जितिन प्रसाद के इस बयान को लेकर अब सियासत भी तेज़ हो गई है. जितिन का दूसरा बयान अखिलेश यादव के बयान के बाद आया है, ऐसे में कहा जा रहा है कि जितन ने अखिलेश के तंज को हवा में उड़ा दिया है.

वरूण से नाराज़गी के बाद मिला टिकट !

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से चुनाव हारने के बाद जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थामा. जिसके बाद जितिन प्रसाद को योगी मंत्रिमंडल में शामिल कर उन्हें पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया गया. अब वरुण मेनका की जुड़ाव वाली संसदीय क्षेत्र पीलीभीत से उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है. ऐसे में जितिन अब अपनी जनसभाओं के दौरान पीलीभीत की जनता से गहरा नाता बनाने में जुटे हुए हैं. यही वजह है कि अपने बयानों में जितिन पीलीभीत को कभी बम्बई तो कभी पेरिस बनाने की बात कह रहे हैं.