Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Kanpur में 'बंटी-बबली' का धोखा, बूढ़े से जवान बनाने का झांसा देकर ठगे करोड़ों, पढ़ें एक क्लिक में

vकानपुर में एक दंपति ने "रिवाइवल वर्ल्ड" नामक एक थैरेपी सेंटर खोलकर लोगों को "इजरायली मशीन" से जवान करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की। पुलिस दंपत्ति की तलाश कर रही है। 

Kanpur में 'बंटी-बबली' का धोखा, बूढ़े से जवान बनाने  का झांसा देकर ठगे करोड़ों, पढ़ें एक क्लिक में

बंटी-बबली फिल्म तो सभी को याद होगी। जहां अभिषेक बनर्जी और राखी मुखर्जी की जोड़ी ने लोगों को जमकर चूना लगाया था। ये कहानी फिल्मों में ही अच्छी लगती है लेकिन अगर कहा जाएअसल दुनिया में ऐसी ही बंटी-बबली की जोड़ी ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है तो आप क्या कहेंगे। दरअसल, ये हैरान करने वाला मामला कानपुर से सामने आया है, जहां इजरायली मशीन से लोगों को बूढ़े से जवान का वादा किया गया और करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई। लोगों को जबतक ठगी का अहसास हुआ तबतक बहुत देक हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें- संभल में बाप निकला अपनी 13 साल की बेटी को 60 हजार में बेचने, नवरात्रि में पुलिस ने किया खुलासा

पत्नी-पत्नी ने कैसे सजी साजिश ?

कानपुर के किदवई नगर में एक दंपत्ति ने रिवाइवल वर्ल्ड नाम से थैरेपी सेंटर खोला था। जहां बुजुर्गों को थैरेपी देकर फिर से जवान करने का वादा किया जाता था। यहां तक सेंटर का खूब प्रचार भी किया। आरोपी पति-पत्नी किदवई नगर में किराये मकान में रहते थे। उन्होंने बहुत से बुजुर्गों को झांसे में लेकर थेरेपी देते थे और दावा करते थे कि ऑक्सीनज थेरेपी की मदद से वह फिर से जवान हो जाएंगे। आरोपी एक सेशन के लिए लगभग 6 हजार रुपए चार्ज करते हैं। उन्होंने बिजनेस की एक चेन बना रखी थी। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने इसी बहाने से करोड़ों रुपए ठगे है। वहीं, पुलिस ने आशंका जताई है कि वह पैसे लेकर विदेश भाग सकते हैं। 

पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़िता रेनू ने बताया कि रश्मि और राजीव नाम के दो लोगों ने ऑक्सीजन थेरेपी के नाम पर उनसे संपर्क किया था। उनके रिश्तेदारों ने भी बूढ़े से जवान होने के लिए पैसा दिया था। उन्हें कई महीनों बाद रिजल्ट दिखने का दावा किया था। रेनू ने बताया कि वह खुद दस करोड़ की ठगी का शिकार हुई हैं। वहीं आरोपी दंपत्ति लगभग 35 करोड़ की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों ने ठगी का खेल इजरायली विज्ञानिकों के वीडियो से शुरू किया था। जहां दावा किया गया था प्रेसराइज्ड चैंबर में ऑक्सीजन थेरेपी लेने से उम्र कम की जा सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, आरोपी विदेश न भाग जाए इसके लिए रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है।