Uttar Pradesh News: सुल्तानपुर लूटकांड के आरोपी अनुज प्रताप का एनकाउंटर, एक लाख का इनामी ढेर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुई बड़ी लूट का एक और आरोपी को STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने मुठभेड़ में मार गिराया है। उन्नाव में हुए इस एनकाउंटर में अनुज प्रताप सिंह, जो लूट के मुख्य आरोपियों में से एक था, ढेर हो गया है। अनुज पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के दौरान अनुज को गोली लगी, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा।
ये भी पढ़े- बीच हाईवे पर पहले बस रूकवाई, कंडक्टर को उठा ले गए, आखिर क्या है वजह?
पुलिस ने घायल अनुज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पहले, इस मामले में STF ने मंगेश यादव नाम के एक अन्य आरोपी को भी मुठभेड़ में मार गिराया था। लखनऊ STF ने उन्नाव जिले में अनुज प्रताप का एनकाउंटर किया है।
कहां का रहने वाला है मृत आरोपी
अनुज अमेठी के जनापुर गांव का रहने वाला था। मुठभेड़ के बाद अनुज को तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और फरार साथी की तलाश जारी है।
क्या है पूरा मामला
यह लूट की घटना 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में ओम ऑर्नामेंट्स नामक एक ज्वेलरी शॉप पर हुई थी। कुछ हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसकर करीब दो करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया था। अब तक इस मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें अरविंद यादव, दुर्गेश सिंह, विवेक सिंह, अजय यादव और विनय शुक्ला शामिल हैं। इन आरोपियों से सवा दो किलो सोना, 20 किलो चांदी और कैश बरामद किया गया है।
एनकाउंटर पर उठे सवाल
5 सितंबर को एसटीएफ ने मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था, जिस पर कुछ सवाल उठे थे। अब अनुज प्रताप के एनकाउंटर के बाद पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है, और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।