रामगोपाल के साथ बर्बरता की हदें पार, ‘खून का बदला खून’ सीएम योगी से पत्नी की मांग
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रामगोपाल मिश्रा के साथ बर्बरता का खुलासा हुआ है। जिससे लोगों की नाराज़गी और बढ़ गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रामगोपाल के शरीर से 30 से भी ज्यादा छर्रे निकले हैं और इससे पहले उसके पैरों के अंगूठों के नाखून उखाड़े गए थे।
Bahraich Violence News: यूपी के बहराइच में विसर्जन के दिन भड़की हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पत्नी ने सीएम योगी के इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा कि जैसे मेरे पति को मारा गया, वैसे ही उन्हें मारा जाए। इससे ही मेरे पति की आत्मा को शांति मिलेगी जाएगी।
इसे भी पढ़े- बरहाइच में बवाल, CM योगी ने संभाली कमान, आज करेंगे मृतक के परिजनों से मुलाकात
बता दें कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रामगोपाल मिश्रा के साथ बर्बरता का खुलासा हुआ है। जिससे लोगों की नाराज़गी और बढ़ गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक रामगोपाल के शरीर से 30 से भी ज्यादा छर्रे निकले हैं और इससे पहले उसके पैरों के अंगूठों के नाखून उखाड़े गए थे।
भीड़ में अकेला पड़ गया था रामगोपाल
जब हिंसा हुई तब भीड़ के भागने के बाद रामगोपाल अकेला पड़ गया था। तभी गोली मारने में गिरफ्तार होने वाला आरोपी हमीद और सलमान के घर के सदस्य रामगोपाल को पकड़कर अंदर ले गए थे। इसके दोनों ने प्लास से रामगोपाल के दोनों पैर के अंगूठे के नाखूनों को उखाड़ दिया था। इसके बाद सलमान ने 12 बोर की बंदूक से रामगोपाल के सीने को बुरी तरह से छलनी कर दिया जो उसकी मौत की वजह बनी। पुलिस ने किसी तरह से रामगोपाल को हमीद के घर से निकाला लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में रामगोपाल को मृत घोषित किया गया।
विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हुआ विवाद
हिंसा का ये मामला विसर्जन वाले दिन का है जब मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे एक समुदाय का दूसरे समुदाय से डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था। दूसरे समुदाय के लोगों ने जब डीजे बजाने को लेकर आपत्ति की तब जुलूस में शामिल लोगों ने डीजे बंद करने से साफ इंकार कर दिया। इसी दौरान विवाद बढ़ा और छतों से पथराव शुरू हो गया।
हमीद और सलमान ने घर में खींचा और मार डाला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब एक युवक ने मूर्ति पर लगे झंडा खींचकर फाड़ा तब रामगोपाल हमीद की छत पर चढ़कर वहां लगे हरे झंडे को नोचने लगा। इसी दौरान पुलिस ने विसर्जन में शामिल लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया जिससे भीड़ भाग गई और रामगोपाल अकेला रह गया। इसी का फायदा उठाकर हमीद और सलमान रामगोपाल को अपने घर के अंदर खींचकर लेकर चले गए और उसे मार डाला।
‘गिरफ्तारी नहीं एनकाउंटर चाहिए’
राम गोपाल की पत्नी रोली मिश्रा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगायी है। रोली का कहना है कि हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। जब तक उन लोगों का भी इसी तरह से खून नहीं बहता, तब तक हम संतुष्ट नहीं होंगे। वहीं परिवार के एक अन्य सदस्य ने कहा कि पूरी लापरवाही पुलिस की रही। अगर लाठीचार्ज नहीं होता तो ये अनहोनी न होती। हम गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं है, हमें एनकाउंटर चाहिए।