Lucknow News: डिजिटल उपस्थिति को लेकर शिक्षकों का विरोध, काली पट्टी बांध कर करवाई पढ़ाई
उतर प्रदेश के बेसिक, कंपोजिट और कस्तूरबा स्कूलों में कल यानी सोमवार से डिजिटल हाजिरी लागू हुई है. पूरे प्रदेश में शिक्षकों ने इसका कड़ा विरोध जताया है.
उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज सरकारी शिक्षक डिजिटल उपस्थिति को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन काली पट्टी बांधकर किया जा रहा है. इसके जरिए सभी शिक्षक इस आदेश के खिलाफ अपना रोष शासन के सामने जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा, प्यार में बाधा बनने पर मां, बाप, भाई को उतारा मौत के घाट
काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन
बता दें कि उतर प्रदेश के बेसिक, कंपोजिट और कस्तूरबा स्कूलों में कल यानी सोमवार से डिजिटल हाजिरी लागू हुई है. पूरे प्रदेश में शिक्षकों ने इसका कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया तो है, लेकिन काली पट्टी बांधकर ड्यूटी की है.
BSA और DM कार्यालय पर प्रदर्शन
कई जिलों में BSA और DM कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया. बता दें कि प्रदेश में 6.09 लाख से अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक हैं. इनमें महज 16 हजार ने ही ऑनलाइन हाजिरी लगाई जो कि कुल संख्या का लगभग 2% है. शिक्षक संगठनों का कहना है कि राहत मिलने तक उनका विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.
क्यों हो रहा प्रदर्शन
नई व्यवस्था शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी लगाने यानी कि चेहरा दिखाकर हाजिरी लगाने से जुड़ी है. इसमें शिक्षकों को तय समय से आधा घंटे यानी कि 8:30 बजे तक की छूट भी दी गई है. लेकिन शिक्षकों का आक्रोश इस बात को लेकर है कि आखिर बिना ट्रेनिंग के इस योजना को क्यों लागू किया गया. साथ ही शिक्षकों का कहना है कि जिन क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में बिजली और नेटवर्क की सुचारू सुविधा नहीं है तो ऐसी परिस्थिति में शिक्षक किस तरह से हाजिरी लगा सकेंगे. इसलिए पहले मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाना जरूरी है.