Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Mathura News : योगी के बयान पर संघ की मुहर, हिंदू एकता पर जोर, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान : होसबाले

होसबाले ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बंटेंगे तो कटेंगे" वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि "जब जब हिंदू भाव को भूले..आये विपत्ति महान।" उन्होंने हिंदू समाज की एकता पर बल दिया।

Mathura News : योगी के बयान पर संघ की मुहर, हिंदू एकता पर जोर, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान : होसबाले

मथुरा में दो दिन चली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु 'पंच परिवर्तन' रहा, जिसमें कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर समाज में जागरूकता लाने पर विचार किया गया। संघ ने अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश किया है और अगले वर्ष विजयादशमी के बाद शताब्दी वर्ष मनाने पर भी चर्चा हुई।

इसे भी पढ़िये – Mathura News : RSS की बैठक में 'स्व' आधारित जीवनशैली पर बल, समाज में 'पंच परिवर्तन' लाएं स्वयंसेवक

'बंटेंगे तो कटेंगे' का संघ ने किया समर्थन

होसबाले ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बंटेंगे तो कटेंगे" वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि "जब जब हिंदू भाव को भूले..आये विपत्ति महान।" उन्होंने हिंदू समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि अगर समाज जाति, क्षेत्र के भेद करेगा तो विघटन अवश्यंभावी है। उन्होंने कहा कि हिंदू एकता लोक कल्याण के लिए है और इसे तोड़ने के लिए कई शक्तियां काम कर रही हैं।

ओटीटी कंटेंट का समाज में नकारात्मक प्रभाव

ओटीटी प्लेटफॉर्म के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इसके नियमन की आवश्यकता पर बल दिया है। संघ का मानना है कि ओटीटी कंटेंट के कुछ हिस्से समाज पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं, इसलिए इसके नियमन के साथ-साथ लोगों को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना भी ज़रूरी है। इसके अलावा, बांग्लादेश में हिंदुओं की चिंताजनक स्थिति पर संघ ने स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि हिंदुओं को वहां से पलायन नहीं करना चाहिए और उन्हें वहीं सम्मान और सुरक्षा के साथ रहना चाहिए।

धर्म परिवर्तन पर बोले होसबाले

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए हिंदू संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और ज़ोर देकर कहा कि लव जिहाद जैसे मुद्दों से निपटने के लिए लड़कियों को सुसंस्कृत और प्रशिक्षित बनाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2013 में वक्फ बिल में हुए संशोधनों को जनभावनाओं के विरुद्ध बताते हुए इसमें बदलाव की मांग की।

राहुल गांधी पर होसबाले ने कसा तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से तंज कसते हुए होसबाले ने कहा कि "नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान चलाने वाले" संघ के लोगों से मिलना नहीं चाहते, जबकि संघ उनसे मिलना चाहता है। उन्होंने कांग्रेस के साथ किसी खींचतान से इनकार किया और भाजपा के साथ भी मतभेद की खबरों का खंडन किया। भाजपा अध्यक्ष नड्डा के साथ अनबन की खबरों को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया।

संघ की शाखाओं में बढ़त

होसबाले ने देशभर में संघ की शाखाओं के विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 3626 स्थानों पर नई शाखाएं शुरू हुई हैं और कुल शाखाओं की संख्या 72354 हो गई है। संघ के मासिक मिलन की संख्या 11382 हो गई है। कुल मिलाकर दैनिक, साप्ताहिक और मासिक शाखाओं की संख्या 101448 हो गई है।