Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

कई स्कूल और कॉलेजों के मालिक, बूदंको के शौकीन, जानिए सांसद बृजभूषण सिंह के पास कितने की है प्रापर्टी

6 बार के सांसद और उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र के नेता बृजभूषण सिंह का नाम यूपी के बड़े बाहुबलियों के नामों में गिना जाता है. हाली में उनके ऊपर भारत की महिला कुश्ती खालाड़ियों ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद से इनकी चर्चा पूरे देश में होने लगी. लेकिन आरोपों के अलावा इनकी लग्जरी लाइफ और शौक भी राजनीतिक गलियों में चर्चा का विषय बनी रहती.

कई स्कूल और कॉलेजों के मालिक, बूदंको के शौकीन, जानिए सांसद बृजभूषण सिंह के पास कितने की है प्रापर्टी

6 बार के सांसद और उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र के नेता बृजभूषण सिंह का नाम यूपी के बड़े बाहुबलियों के नामों में गिना जाता है. हाली में उनके ऊपर भारत की महिला कुश्ती खालाड़ियों ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया था. जिसके बाद से इनकी चर्चा पूरे देश में होने लगी. लेकिन आरोपों के अलावा इनकी लग्जरी लाइफ और शौक भी राजनीतिक गलियों में चर्चा का विषय बनी रहती. आइए जानते हैं केसरगंज से सासंद बृजभूषण सिंह के पास कितने की संपत्ति है.   




बृजभूषण शरण सिंह का नाम अवध क्षेत्र के बड़े बाहुबलियों में गिना जाता है. उनके शौक भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बने रहते हैं. हवाई यात्रा के लिए उनके पास 2 हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट हैं. एक ब्लैक कलर और दूसरा ब्लू कलर का हैं. इसके लिए उन्होंने घर में ही 2 हेलीपैड बनवा रखे हैं. दिल्ली, मुंबई जैसे किसी भी शहर में जाना हो, तो वह खुद के हेलीकॉप्टर या प्राइवेट जेट से यात्रा करते हैं. 1 हेलीपैड कोठी के अंदर बना है और दूसरा हेलीपैड अस्तबल के पास बनाया गया है. इसके साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के लिए इन दिनों उनके पास फॉर्च्यूनर गाड़ियों का काफिला भी है.  कार्यकर्ताओं और सुरक्षा गार्ड के साथ पांच फॉर्च्यूनर गाड़ियों का काफिला उनके साथ चलता है. उनके पास एंडिवर, महिंद्रा स्कॉर्पियो और ट्योटा की कई लग्जरी कार भी हैं.

 

15 एकड़ में बना है बृजभूषण का सफेद बंगला

 गोंडा जिला मुख्यालय से 32 किमी और अयोध्या बॉर्डर से 10 किमी दूर बसा बिसनोहरपुर गांव में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का सपेद बंगला बना है. 

गांव जाने के लिए तीस फीट चौड़ी शानदार रोड है. यहीं पर करीब 15 एकड़ में बृजभूषण सिंह की सफेद कोठी बनी है. कोठी में जनता दरबार, गेस्ट हाउस और फैमिली कॉटेज जैसी व्यवस्थाएं हैं. तीन हिस्सों में बनी यह कोठी बहुत ही लग्जरी फील कराती है.

 

घर पर के अंदर ही बना है हेलीपेड

बृजभूषण सिंह की कोठी में एंट्री के लिए दो बड़े गेट हैं. सबसे पहले चैनल गेट जो जनता दरबार तक पहुंचाता है. इसके बाद एक और ब्लैक कलर का बड़ा सा गेट जो कोठी में एंट्री कराता है. कोठी के अंदर जाने वाले गेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है. कोठी के अंदर ही बड़ा सा जिम है. जिसमें बृजभूषण डेली कसरत करते हैं. फेमिली कॉटेज में पहुंचने से पहले एक बड़ा सा गार्डेन है. इसी के अंदर हेलीपैड भी बना हुआ है. 



घुड़सवारी का भी रखते है शौक

बृजभूषण सिंह जिम के बाद अकसर घुड़सवारी करने चले जाते हैं. बृजभूषण के बंगले के ठीक सामने करीब 5 बीघे में सफेद बाउंड्री के साथ एक शानदार अस्तबल बना हुआ है. जिसमें अभी 4 घोड़े हैं. बृजभूषण जब गोंडा में होते हैं तो जिम करने के बाद सीधे अस्तबल पहुंचते हैं. यहां सभी घोड़ों को चना आदि खिलाते हैं. इस दौरान अक्सर वो 2-4 राउंड की सवारी भी करते हैं.

 

कई स्कूल और कॉलेजों के है मालिक

सांसद बृजभूषण खुद को माटी से जुड़ा हुआ बताते हैं. उन्होंने अपने स्कूल-कॉलेज की चेन का नाम नंदिनी के नाम से रखा है. धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान राम की नगरी अयोध्या से गोंडा जिला लगा हुआ है. जिसका प्राचीन नाम गोनर्द हुआ करता था. यहां ऋषि मुनि तपस्या किया करते थे. मान्यता है कि इसी भूमि पर रघुकुल के गुरु वशिष्ठ का आश्रम था. यहीं राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न ने शिक्षा ग्रहण की थी. ऋषि वशिष्ठ के पास एक नंदिनी नाम की गाय थी. ऋषि वशिष्ठ उस गाय की पूजा करते थे. इसी मान्यता के चलते बृजभूषण शरण सिंह ने 11 नवंबर 1994 को नंदिनी नगर महाविद्यालय की नींव रखी थी. इसके बाद उन्होंने कई स्कूल कॉलेज का नाम नंदिनी ग्रुप के नाम से रखा. इसमें इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग, नर्सिंग और मैनेजमेंट के कॉलेज शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो बृजभूषण शरण सिंह 54 स्कूल और कॉलेज के भी मालिक हैं, ये स्कूल और कॉलेज देवी पाटन मंडल के चारों जिलों गोंडा,बलरामपुर ,बहराइच और श्रावस्ती जिले में हैं.

 

अपने कॉलेज में बनवाया इंटरनेशनल रेसलिंग स्टेडियम

बृजभूषण शरण सिंह 16 साल की उम्र में ही कुश्ती में भाग लेने लगे थे. जब वह सियासत में आए और सांसद बने तभी से कुश्ती के इवेंट करवाने लगे थे. गोंडा में अक्सर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता करवाते थे. यह प्रतियोगिता मिट्‌टी पर आयोजित की जाती थी. जब वे WFI के अध्यक्ष बने तो धीरे-धीरे अपने ही कॉलेज में एक इंटरनेशनल रेसलिंग स्टेडियम तैयार करवाया. यहां 500 से ज्यादा महिला पुरुष पहलवान रह सकते हैं. प्रैक्टिस के लिए मैट के चार बड़े हॉल बनवाए गए हैं. यहां नेशनल, इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है.

 

बंदूको का भी है शौक

सांसद बृजभूषण सिंह को बंदूको का भी शौक है. 2019 लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा जमा किए गए हलफनामे के अनुसार उनके पास घर में 5 बंदूकें, 1 पिस्टल, 2 राइफल और 2 रिपीटर बंदूक हैं.

 

लग्जरी कारों का भी है शौक

उत्तर प्रदेश के प्रभावशाली नेताओं में बृजभूषण शरण सिंह का नाम में गिना जाता है. सांसद  महंगी कारों का भी शौक रखते हैं. इनके पास टोयोटा लैंड क्रूजर जैस लग्जरी एसयूवी भी है.इसके अलावा टाटा सफारी  एंडिवर, फॉर्च्यूनर और महिंद्र स्कॉर्पियो, थार गाड़ियों का काफिला रखते हैं. एक ही नंबर की कई गाड़ी बृजभूषण शरण सिंह के पास है. इनकी कई की गाड़ियों का नंबर 9000 हैं.